enewsmp.com
Home सीधी दर्पण असंगठित श्रमिकों के पंजीयन का सत्यापन कर उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें - कलेक्टर

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन का सत्यापन कर उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें - कलेक्टर

सीधी(ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन का शतप्रतिशत सत्यापन 30 मई तक करना सुनिश्चित करें । इसके साथ ही शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए उनकी पहचान कर ले।
श्रीकुमार ने निर्देश दिया कि नरेगा के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक - एक कार्य प्रारंभ कर श्रमिकों की संख्या बढ़ाएं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास के जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनकी CC जारी करें तथा नए वित्तीय वर्ष में प्राप्त प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवंटित आवासों की जियो टैगिंग का कार्य समय सीमा में पूर्ण करे।
श्री कुमार ने विद्युत और पेय जल के संबंध में सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए हैं कि वे तीन दिवस के अंदर नल जल योजनाओं का भौतिक सत्यापन कर उसकी जानकारी, ख़राब हैंडपंपों की जानकारी, बिजली के ट्रांसफॉर्मर जलने, बिजली के खंभे टूटने तथा ऐसे स्थान जहां बिजली के तार बदलने की आवश्यकता है की जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । श्रीकुमार ने निर्देश दिए हैं जिस किसी स्थान में आवश्यक हो पेयजल की आपूर्ति परिवहन के माध्यम से करना सुनिश्चित करें ।श्रीकुमार ने निर्देश दिया है की परफॉर्मेंस ग्रांट के अंतर्गत किए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन कर अद्यतन जानकारी 28 मई तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।

श्री कुमार ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राजस्व प्रकरणों का निपटारा समय सीमा तय करना सुनिश्चित करें तथा उनका निराकरण RCMS पोर्टल मेअनिवार्य रूप से दर्ज करें । श्री कुमार ने कहा कि RCMS पोर्टल में अभियान के तहत कार्य कर प्रकरणों का निपटारा किया जाना आवश्यक है। इसके साथ ही निर्वाचन के समस्त कार्य समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। ग्रामपंचायतवार विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आवासीय पट्टों के पात्र हितग्राहियों की सूची उपलब्ध करायें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर डी पी वर्मन, समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment