enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मतदाता सूची शुद्ध सही और पारदर्शी तरीक़े से बने- प्रेक्षक

मतदाता सूची शुद्ध सही और पारदर्शी तरीक़े से बने- प्रेक्षक

सीधी(ईन्यूज एमपी)- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री गंगारेकर सेवानिवृत्त आईएएस ने स्थानीय निर्वाचन की मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा अनुरूप मतदाता सूची का निर्माण शुद्ध सही और पारदर्शी तरीक़े से हो तथा सभी कार्यवाही समयसीमा में पूर्ण करें।
श्री गंगारेकर ने कहा कि 29 मई से 8 जून तक दावा आपत्ति के आवेदन लिए जाने है जिसके लिए प्रत्येक ग्रामपंचायत तथा नगरीय निकाय में प्रत्येक वार्ड में दावा आपत्ति केन्द्र खोले जाए। इसके साथ ही प्रत्येक तहसील कार्यालय जनपद कार्यालय तथा नगरीय निकाय कार्यालय में केन्द्र खोले जायें। सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी केन्द्रों में समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर दिलीप कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य समयसीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन का कार्य 30 मई को किया जाना है । इसकी प्रतियाँ राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें। उन्हें दावा आपत्ति केन्द्रों की सूची भी उपलब्ध करायें। जनपद स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित करें तथा उन्हें मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम से अवगत करायें।
बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डी पी वर्मन सहित सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment