enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 17मई से सीधी में होगा श्रीराम महायज्ञ का आयोजन......

17मई से सीधी में होगा श्रीराम महायज्ञ का आयोजन......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुरूषोत्तम मास में सोन तट पिपरोहर स्थित सोनेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमदभागवत कथा, रूद्र अभिषेक का आयोजन आज 17 मई से आरंभ होगा। 17 मई को प्रथम दिन कलश यात्रा एवं भागवत कथा की बैठकी होगी। यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से आरंभ होंगे। श्रीश्री 1008 श्री महन्त ब्रम्हलीन संत लक्ष्मणदास फलाहारी महराज रामघाट चित्रकूट के जन्मस्थली ग्राम पिपरोहर में उन्हीं के कृपापात्र शिष्य महंत बलरामदास महराज रामघाट चित्रकूट के द्वारा श्रीराम महायज्ञ एवं पं. प्रभुदयाल शास्त्री धराधर श्रीधाम वृंदावन के मुखारविंद से कथा की रसवर्षा शुरू होगी। 18 मई को सुबह 7 बजे से वेदी पूजन एवं ब्राम्हण वर्ण प्रारंभ होगा। 19 मई को अग्रि स्थापना सुबह 7 बजे से एवं यज्ञ तथा रूद्र अभिषेक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा। श्रीमदभागवत कथा प्रतिदिन शायं 4 बजे से शुरू होगा। पूर्णाहुति एवं भण्डारा 25 मई को संपादित किया जायेगा। सत्संग केन्द्र पिपरोहर के आयोजकों द्वारा लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपेक्षा की है।

Share:

Leave a Comment