enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी.....

सीधी:फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी. वर्मन ने जानकारी देकर बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 की प्री-रिवीजन कार्यवाही एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। उक्त कार्यक्रम अनुसार 01 जनवरी 2018 की अर्हता तिथि के अनुसार पंजीयन से शेष रहे मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए पुनरीक्षण संबंधी निर्देष जारी किए गए हैं।
श्री वर्मन ने समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी देवसर/सरई को निर्देषित किया है कि आयोग के निर्देषानुसार समसत कार्यवाही निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना सुनिष्चित करें।
श्री वर्मन ने बताया कि बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर का भौतिक सत्यापन 15 मई से 20 जून 2018 तक, मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्ति करण तथा भौतिक सत्यापन 21 जून से 20 जुलाई 2018 तक, पूरकों का निर्माण एकीकरण तथा ड्राफ्ट मतदाता सूची का निर्माण 21 से 30 जुलाई 2018, संषोधन गतिविधियां- एकीकृत ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाषन 31 जुलाई 2018, दावा एवं आपत्तियां दाखिल करने का समय 31 जुलाई से 21 अगस्त 2018, दावा एंव आपत्तियों का निराकरण 20 सितम्बर 2018 के पहले, डाटावेस का अद्यतन एवं पूरक का मुद्रण 26 सितम्बर 2018 के पहले एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाषन 27 सिंतम्बर 2018 को किया जाना है।

Share:

Leave a Comment