सीधी (ईन्यूज एमपी)- म.प्र. शासन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के निर्देषानुसार सीधी मे खण्ड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन प्रत्येक विकास खण्डो में प्रातः 10 बजे से दिनांक 25.05.2018 को पूजा पार्क सीधी में, दिनांक 26.05.2018 को जनपद पंचायत प्रांगण मझौली में, दिनांक 30.05.2018 को जनपद पंचायत प्रांगण कुसमी में, दिनांक 31.05.2018 को जनपद पंचायत प्रांगण रामपुर नैकिन में तथा दिनांक 01.06.2018 को जनपद पंचायत प्रांगण सिहावल में आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक विकास खण्ड के लिए सम्मेलन आयोजित करने के लिए अलग-अलग विभागो को कलेक्टर द्वारा जवाबदारियां दी गई हैं। सम्मेलनों में म.प्र. शेपाल द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के साथ-साथ राज्य शासन के कुछ विभागों द्वारा संचालित सेक्टर स्पेसिफिक ऋण योजनाएं तथा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा योजना एवं स्टैण्डअप योजनाओं की जानकारी उद्यमियों को प्रदान की जावेगी। सम्मेलन में विभिन्न विभागों एवं बंैको के स्टाल भी विस्तृत जानकारी देने के लिए लगाये जावेगें। उक्ताषय की जानकारी महाप्रबंधक यू.बी. तिवारी, जिला ब्यापार एवं उद्योग केन्द्र, द्वारा अवगत कराते हुए जिले के अधिक से अधिक युवक/युवतियों को सम्मेलन में उपस्थित होने की सलाह दी गई है। उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि युवा स्वरोजगार सम्मेलन में पहंुचकर येाजनाओं का लाभ उठाने के लिए जानकारी प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनें एवं नौकरी के बजाय स्वयं का उद्यम स्थापित कर दूसरो को नौकरी देवें तथा सलाह दी गई है कि सम्मेलन में भाग लेने के पूर्व कार्यालय को फोन 07822-252266 में सम्पर्क कर लगने वाले दस्तावेजों की जानकारी जरूर ले लेवें।