enewsmp.com
Home सीधी दर्पण खेती के नए गुर सीखने चीन जायेंगे सीधी के किसान....

खेती के नए गुर सीखने चीन जायेंगे सीधी के किसान....

सीधी (ईन्यूज एमपी )-उपसंचालक कृषि के के पाण्डेय ने जानकारी देकर बताया है कि मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 के लिए कृषि, मत्स्यपालन, मुर्गीपालन, रेशमपालन गतिविधियों के अवलोकन के लिये गतिविधियों से संबंधित कुल 03 नवीन कृषकों के नाम 25 मई 2018 तक राज्य स्तरीय चयन समिति द्वार मांगे गये है। योजना अन्तर्गत चयनित कृषकों को चीन देश मे विभिन्न कृषि एवं संबद्ध तकनीकियों के अवलोकन के लिए भेजना जाना प्रस्तावित हैं ।
विदेश अध्ययन/प्रशिक्षण हेतु यात्रा पर जाने वाले संबंधित कृषकों के पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र , पासपोर्ट, फोटोग्राफ (35ग45 उउ डार्क शर्ट, सफेद चादर का बैक ग्राउण्ड, 80 प्रतिशत चेहरे के साथ 10 फोटो मेट फिनिशिंग पेपर पर), 3 बर्ष का आयकर रिटर्न एवं कृषक ऋण पुस्तिका का भाग 1 एवं 2 की प्रमाणित छायाप्रति, खसरा पांच साला (बी.1) तथा खतौनी की प्रमाणित छायाप्रति, 06 माह के बैंक स्अेटमेंट (ए4 पेपर पर सील एवं हस्ताक्षरयुक्त ) एवं पैन कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति आदि अभिलेख एवं दस्तावेज आवश्यक होंगें
जिला कलेक्टर सीधी द्वारा इच्छुक कृषकों से अपील की गई है कि योजना के आवेदन का प्रारूप कृषि विभाग के जिला/विकासखण्ड कार्यालय से प्राप्त कर सभी वांछित अभिलेख एवं दस्तावेज के साथ 22.05.2018 तक आवेदन प्रस्तुत करें। ताकि जिला स्तरीय गठित समिति से पूर्ण परीक्षणोपरान्त चयनित कृषकों के आवेदन पत्र राज्य स्तरीय चयन समिति को भेजा जा सके।

Share:

Leave a Comment