enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में 31 मई को होगा विश्व तंबाकू दिवस का आयोजन

सीधी में 31 मई को होगा विश्व तंबाकू दिवस का आयोजन

सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने 31 मई 2018 को विष्व तंबाकू दिवस के आयोजन के लिए निर्देष जारी किए है। श्री कुमार ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देष्य युवाओं, छात्र छात्राओं एवं जनसमान्य में बढ़ती हुई तम्बाकू/ध्रूमपान सेवन की प्रवृत्ति को रोकने के लिये तम्बाकू एवं बीड़ी सिंगरेट के दृष्परिणामों से अवगत कराना है ताकि तम्बाकू एवं गुटका, बीड़ी सिंगरेट का सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति से युवाओं एवं जनसमान्य को कैंसर, टी.वी. ह्दयघात आदि बीमारियों से बचाया जा सके तथा तम्बाकू एवं ध्रूमपान के सेवन की रोकथाम के लिए जनजागृति का वातावरण बनाया जाकर तम्बाकू उत्पादों के सेवन से बचने का संदेष दिया जा सकेगा।
श्री कूमार ने विष्व तम्बाकू निषेध दिवस के सफल आयोजन के लिये स्थानीय स्तर पर गायत्री शक्ति पीठ को जोडकर नषामुक्ति के लिये जनजागृत्ति के वृहद् कार्यक्रमों का आयोजन कराने के निर्देष दिए हैं। इसके साथ ही शासकीय कलाप्रथक दल के सहयोग से स्थानीय स्तर पर सुबह 7 बजे से 8 बजे तक एक बड़ी मानव श्रृंखला बनाई जाय इसमें स्थानीय नागरिक, बच्चे, युवा, महिलाओं को सम्मिलित किया जाय, कलापथक दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें नुक्कड़, नाटक, संगीत आदि का आयोजन किया जाए एवं स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता जैसे बाद विवाद, निबंध लेखन, प्रष्नमंच, चित्रकला का आयोजन किया जाय।
श्री कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में महाविद्यालय , विद्यालय, नगर पालिका, नगर परिषद, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, स्वैच्छिक संस्थाएंे तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित हों। यह हमारा दायित्व है कि तम्बाकू, सिंगरेट, धूम्रपान की बढ़ती नषा प्रवत्ति से बचाव के लिये प्रदेष के हर युवा, वृद्ध नागरिकों को पहल करनी होगी।

Share:

Leave a Comment