सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला शिक्षा अधिकारी पारस नाथ शुक्ल ने जानकारी देकर बताया है कि इस वर्ष हाई स्कूल परीक्षा में जिले के 46.47 प्रतिषत विद्यार्थी उत्तीर्ण रहें। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिषत 51.41 तथा बालिकाओं का 41.83 प्रतिषत रहा। श्री शुक्ल ने बताया कि हायर सेकेण्डरी परीक्षा में जिले के 64.37 प्रतिषत विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। कला संकाय में बालक 55.10 प्रतिषत, बालिका 56.96 प्रतिषत, कुल 56.11 प्रतिषत, विज्ञान संकाय में बालक 63.27 प्रतिषत, बालिका 56.76 प्रतिषत, कुल 60.31 प्रतिषत, वाणिज्य संकाय में बालक 81.44 प्रतिषत, बालिका 84.17 प्रतिषत कुल 82.40 प्रतिषत, कृषि संकाय में बालक 63.27 प्रतिषत, बालिका 56.76 प्रतिषत कुल 60.31 प्रतिषत और होम साइंस में 62.75 प्रतिषत, बालिकाएं उत्तीर्ण रहीं। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष हाई स्कूल का रिजल्ट 36.62 प्रतिषत और हायर सेकेण्डरी स्कूल का 62.43 प्रतिषत था।