सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने जानकारी देकर बताया है कि 25.05.2018 को पूजा पार्क सीधी, 26.05.2018 को जनपद पंचायत प्रांगण मझौली, 30.05.2018 को जनपद पंचायत प्रांगण कुसमी, 31.05.2018 को जनपद पंचायत प्रांगण रामपुर नैकिन तथा 01.06.2018 को जनपद पंचायत प्रांगण सिहावल में प्रातः 10 से दोपहर 01 बजे तक आयोजित किया जावेगा। कलेक्टर श्री कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया है कि इस ब्लाक स्तरीय सम्मेलन में पूर्व से स्थापित अनुभवी व्यक्तियों से परिचय कराना, उनके द्वारा निर्मित सामग्री का प्रदर्षन, विषय विषेषज्ञों का मार्गदर्षन, बैंकिंग सुविधाओं के लिए बैंको के स्टांल लगाना, विभागों के काउंटर स्थापित करना आदि आवष्यक कार्यवाही की जाना सुनिष्चित करें। इस सम्मेलन में यथासंभव प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिष्चित की जावे। श्री कुमार ने बताया कि म.प्र. में युवाओं के लिए स्वरोजगार की अपार संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न विभाग एवं वित्तीय संस्थाओं द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुद्रा योजना, स्टार्ट अप योजना, स्टैण्ड अप इंण्डिया, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, आचार्य विद्या सागर योजना आदि योजनाएं संचालित है, जिनके सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्देषित किया गया है कि इन योजनाओं से जुडे हुए समस्त विभाग, वित्तीय संस्थान, हितग्राही एक साथ खण्ड स्तर पर स्वरोजगार सम्मेलन आयोजित कर युवाओं/युवतियों को विस्तृत जानकारी देते हुए गुणवत्ता युक्त प्रकरण का चयन कराते हुए प्रकरण तैयार कराए जावें एवं जून में बैंकों से प्रकरण स्वीकृत कराकर जुलाई अगस्त में वितरण कराया जावें।