सीधी( ई न्यूज एमप)- म.प्र. राज्य सिविल सेवा के 24 प्रशिक्षु अधिकारी अपने आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम में सीधी के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं चुनौतियों का अध्ययन करेंगे। आज प्रशिक्षु अधिकारियों ने कलेक्टर दिलीप कुमार से मिलकर उन्हे स्मृति चिन्ह भेंट किए। कलेक्टर श्री कुमार ने प्रशिक्षु अधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। आर. सी व्ही पी नरोन्हा अकादमी भोपाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु अधिकारियों में से 4-4 अधिकारियों के 6 समूह कुसमी, मझौली और सीधी विकासखण्ड के गांवों का 2 दिवसीय ग्रमण करेंगे। इनमें राज्य प्रशासनिक सेवा, राज्य पुलिस सेवा, होमगार्ड के अधिकारी सम्मिलित हैं।