सीधी (ईन्यूज एमपी)कलेक्टर दिलीप कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि सभी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत के माध्यम से इसकी सूचना ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी के माध्यम से करायें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री कुमार ने सर्व शिक्षा अभियान एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक में दिए। श्री कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए जिले में सूखा प्रभावित क्षेत्रों की शालाओं में ग्रीष्म कालीन आवकाश के दौरान मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का संचालन किये जाने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश प्राप्त हुए है। समीक्षा बैठक में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी डी.पी. वर्मन, जिला शिक्षा अधिकारी पारसनाथ शुक्ल, प्राचार्य डाइट डॉ. डी.आर. मिश्रा, जिला परियोजना समन्वयक डॉ.के.एम. द्विवेदी, ए.डी.पी.सी. अशोक तिवारी, एवं समस्त सहायक परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीधी, सहायक यंत्री एस.पी. तिवारी, समस्त विकासखण्ड समन्वयक, समस्त उपयंत्री सर्व शिक्षा अभियान उपस्थित रहे