सीधी (ईन्यूज एमपी ) बीती रात अचानक बदलते मौषम के मिजाज के चलते अधिकांश स्थानों पर पेड़ पौधै टूटे हैं रात भर चली आंधी तूफान के कारण शहर सहित जिले भर की बिजली सप्लाई बाधित हैं वंहीं खपरैल घरों फल और फंसलों के नुकसान होने की खबर है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर में आंधी तूफान के चलते सर्किट हाउस , एसपी आफिस , सांसद आवास , जेपी गेस्ट हाउस सहित पड़ैनिया में पेंड़ पौधे टूटे हैं जिससे शहर की बिजली सप्लाई बाधित पड़ी हुई है । बात करें ग्रामीण क्षेत्रों की जंहा अधिकांश स्थानों में खेत और खलिहानों में रखी हुई फंसल तूफान से प्रभावित हुई हैं वंहीं कच्चे आम के फल भी तूफान से टूटकर खराब हुये हैं । प्रकृति ने देर रात बदले अचानक करवट के चलते ग्रामीण क्षैत्रों में ग्रामीणों को तवाही का सामना करना पड़ा है , अधिकांश ग्रामों में खपरैल घरों के कबेलू के उड़ने गिरने टूटने की खबर है । हलाकि बिजली विभाग को छोड़कर शेष अन्य सम्बंधित विभागों के आला अधिकारियों का इस ओर कतई ध्यान नही पंहुचा है ।