enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:सड़क हादसा 21 मृत 21 घायल, मुख्यमंत्री ने की सहायता राशि की घोषणा.....

सीधी:सड़क हादसा 21 मृत 21 घायल, मुख्यमंत्री ने की सहायता राशि की घोषणा.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में बीती रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में करीब 21 लोगों की मौत हो गई।वही दुर्घटना में घायलों की संख्या भी 21 पहुँच गयी है। जानकारी के अनुसार अमिलिया बहरी थाने के बीच सोन नदी जोगदहा पुल पर से 709 वाहन के गिरने से यह हादसा हुआ।कलेक्टर दिलीप कुमार ने घटना की पुष्टि ही है |

सूचना पर कलेक्‍टर अौर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए थे। इस दुर्घटना पर गहरी संवेदना जताते हुए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने मृतकों के परिजनों को 2 -2 लाख और घायलों को 50 -50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

वाहन नदी के बीचों बीच गिरा था जहा अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू करने में पुलिस और प्रशासन के अमले को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा था ।


बताया जाता है कि रात 9:30 बजे देवसर के हर्राबिजी गांव के मुजव्विल खान की बारात सिहावल के पमरिया गांव जा रही थी । तभी अचानक टाटा 709 एमपी 53 जीए 0841 वाहन सोन नदी पुल से डिवाइडर को तोड़ते हुए 70 फीट नीचे नदी में पत्थर से टकरा गया। बताया जाता है कि दूल्‍हा दूसरे वाहन में सवार था।

हादसे में लगभग 20 लोगों की तत्काल मौत की सूचना मिली है । इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक लोगों के बुरी तरह घायल होने की जानकारी मिल रही है। दोनों थानों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है।

सीधी पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव के अनुसार सूचना मिलने पर तत्काल सीधी से सहायता के लिए जरूरी संसाधन भेजा गया। घटना स्थल पर बहरी थाना प्रभारी विशाल शर्मा और अमिलिया के नवागत थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल भी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर मौजूद हैं।

घायलों को सीधी जिला अस्पताल भेजा गया है। बचाव कार्य अभी जारी है। रात होने की वजह से सहायता राहत कार्य में परेशानी हो रही है। घटना से लगता है मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

बतादे की इसी पुल में कुछ साल पहले भी इसी तरह का भीषण हादसा घटित हो चूका है लेकिन जन प्रतिनिधिओ व प्रशासन के द्वारा आज तक सुरक्षा के कोई इंतजाम नही किये गये है, पुल काफी सकरी है साथ ही पुल पर रेलिंग भी नही है जिसके चलते आयेदिन छोटे मोटे हादसे होते रहते है लेकिन बिगत रात्रि घटित हादसे ने पूरे जन सामान्य को झकझोर कर रख दिया है|

Share:

Leave a Comment