enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सड़क हादसा अपडेट: सीधी सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 21 से अधिक, कलेक्टर दिलीप कुमार ने की पुष्टि

सड़क हादसा अपडेट: सीधी सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 21 से अधिक, कलेक्टर दिलीप कुमार ने की पुष्टि

सीधी(ईन्यूज़ एमपी) - सीधी जिले के अमिलिया बहरी थाने के बीच सोन नदी जोगदहा पुल के पास बीती रात 10 बजे के लगभग देवसर के हर्राबिजी गाँव के मुजबब्बील खान की बारात सिहावल के पमरिया गाँव जा रही थी कि अचानक से मिनी ट्रक MP 53 GA 0841 सोननदी पुल से डिवाईडर को तोड़ते हुए 100 फीट नीचे जा गिरी जिसमें बारातियों से भरे मिनी मिनी ट्रक में सवार सारे यात्री घायल हो गए ।
सीधी कलेक्टर दिलीप कुमार ने बताया है कि वह खुद घटनास्थल पर मौजूद हैं, जिला प्रशासन पूरी तरीके से राहत कार्य में जुटा हुआ है, कलेक्टर दिलीप कुमार ने ईन्यूज़ एमपी को बताया कि 21 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 12 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं व 3 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिन का इलाज बाहरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय में रेफर किया किया जा रहा है।

वहीं इस दुर्घटना की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिलते ही उन्होंने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है, इस दुर्घटना पर उन्होंने न्यायिक जांच के आदेश भी दिए हैं। CM ने सीधी में हुए वीभत्स सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रूपय की सहायता राशि वही गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार व घायलों को 10-10 रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है।

Share:

Leave a Comment