सीधी(ईन्यूज एमपी)- आम तौर पर गर्मी शुरू होते ही जल संकट छाने लगता है लेकिन जिले में इन दिनों धन संकट से लोग परेशान है न एटीएम में पैसे है न ही बैंको में लोग पैसे के लिए बैंक और एटीएम के चक्कर काट रहे है| शादी विवाह का सीजन आते ही लोगो को पैसो की आवस्यकता बढ़ने लगती है लेकिन जिले में इन दिनों लोगो को अपने रोजमर्रा की जरूरत के लिए भी पैसे नही मिल पा रहे है, कर्मचारी अपने वेतन का आहरण तक नही कर प रहे है,बैंको द्वारा लोगो को नकद देने में असमर्थता व्यक्त की जा रही है वही अगर किसी एटीएम में पैसे होने की खबर लोगो को मिलती है तो लम्बी कतारे सजने लगती है| जिले में व्याप्त धन संकट के बारे में प्रशासन द्वारा कैश की अनुपलब्धता को कारण माना जा रहा है, उनका कहना है की जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश में ही नकद की समस्या चल रही है,व शादी विवाहों के कारण नकद की मांग बड़ी है,शादी विवाह के समय के बाद नकद की किल्लत से लोगो को छुटकारा मलेगा |