सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले में सरकारी आयोजनों की लड़ी लगी है जिसके चलते एक ओर जहां यात्री परेशांन है वही दूसरी और बस आपरेटरों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है,शादी बारात के लिए परमिट न मिलने से बस मालिको में भरी असंतोष है | शादी विवाह का मौसम आते ही बस मालिको द्वार प्राइवेट परमिट लेने के आवेदन शुरू हो जाते है, लेकिन इस समय बस मलिकों को बेहद समस्याओ से गुजरना पड़ रहा है कारण की एक के बाद एक लगातार हो रहे सरकारी आयोजनों के कारण प्रशासन को हितग्राहियो को कार्यक्रम तक पहुचने की व्यवस्था की जाती है, जिसके चलते परिवहन विभाग द्वारा बसों को अधिग्रहित कर हितग्रहियो को ले जाया,ले आया जा रहा है,और बस को शादी विवाह हेतु प्राईवेट परमिट नही जारी हो पा रहे है, जिसके चलते बस मालिको में काफी असंतोष है| सरकारी कार्यक्रमों में भारी संख्या में बसों को अधिग्रहित किया जा रहा है जिसके चलते शादी विवाह हेतु बसे उपलब्ध नही हो पा रही है,जिस कारण से लोगो को काफी समस्याओ का सामना करना पड रहा है,वही दूसरी ओर यात्रियों को भी बस के इंतजार में कई कई घंटे बस स्टैंड में बीतना पड़ रहा है| वही प्रशासन द्वारा बस मालिको को बेहद कम व देर से भुगतान किया जाता है,जिसके चलते बस मालिको में काफी असंतोष है व उनके व्यवसाय पर भी काफी बुरा असर पड रहा है, बस मालिको की माने तो प्रसाशन द्वारा दवाब बना कर बसों को अधिग्रहित किया जाता है व बाद में भुगतान के लिए कई कई बार चक्कर काटने पड़ते है,प्रशासन द्वारा लगातार सरकारी कार्यो के लिए बसों को अधिग्रहित किया जा रहा है, वही वर्तमान में शादी विवाहों का समय चल रहा है,लेकिन सरकारी आयोजनों के कारण बसों को परमिट नही मिल प रहा है|