सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान के सीधी जिले में दिनांक 19.04.2018 को दोपहर 11 बजे टंसार तहसील कुसमी में तेंन्दूपत्ता संग्रहको को बोनस वितरण, चरणपादुका योजना का शुभारंभ तथा विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन तथा लोकार्पण के लिए आयोजित कार्यक्रम में शासकीय एकलव्य विद्यालय टंसार के मैदान में सम्मिलित होंगे। कलेक्टर श्री कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौपते हुए निर्देषित किया कि दिए गये दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में पूरी सतर्कता के साथ करें। दायित्वों के निर्वहन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। सभी अधिकारी संपूर्ण व्यवस्थाएं दिनांक 18.04.2018 तक पूरी करना सुनिष्चित करेंगे। श्री कुमार ने निर्देष दिए कि वन विभाग तेन्दूपत्ता संग्रहक को बोनस वितरण प्रमाण पत्र वितरित करने की समस्त कार्यवाही सुनिष्चित करेंगे तथा इसके लिए संग्रहको को लाने-लेजाने की संपूर्ण व्यवस्था सुनिष्चित करेंगे। शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में संतुष्टिकारक निराकरण दर्ज करें- श्री कुमार ने निर्देष दिए कि जन सुनवाई, समाधान एवं सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में संतुष्टिकारक निराकरण दर्ज कर शिकायतों को विलोपित करायें। श्री कुमार ने निर्देष दिए कि षिकायतों को एल1 तथा एल2 स्तर पर ही निराकरण करना सुनिष्चित करें। जो षिकायतें एल4 स्तर पर पहुॅच गयी है उनका संतुष्टिकारक निराकरण दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों से विलोपित कराये तथा उसकी एक प्रति कलेक्टर कार्यालय को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। बैठक मे अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, सहित सभी उपखण्ड अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।