enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पिपरांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो किलो गांजे के साथ अधेड़ को किया गिरफ्तार

पिपरांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो किलो गांजे के साथ अधेड़ को किया गिरफ्तार

सीधी(ईन्यूज़ एमपी) बघवार - थाना रामपुर नैकिन के पुलिस चौकी पिपरांव अन्तर्गत दो माह से फरार गांजा तस्कर का आरोपी गाँजे के साथ गिरफ्तार मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा को मुखविरो से सूचना मिली की रामनरेश दुबेदी निवासी चोरगड़ी जिसके ऊपर गांजा तस्करी करने का आरोप है।जिसके ऊपर पुलिस चौकी पिपरांव में पहले से ही अपराध पंजीबृद्ध है। दो माह पूर्व रामनरेश दुबेदी अपने साथी के साथ लगभग 16 किलो गांजा लेकर सतना जिले के हिनौती की ओर जा रहा था तभी पटना पुल के पास पुलिस की मुठभेड़ में मोटरसाइकिल व गाँजा से भरा बोरा छोड़ कर भाग दिया था। तभी से पुलिस को रामनरेश की तलाश थी आज दोपहर चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा को मुखबिरों से सूचना मिली की रामनरेश दुबेदी बघवार से भरतपुर की ओर जा रहा है तभी चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ पहले से ही पिपरांव व भरतपुर दोनों रास्ता में पुलिस बल तैनात कर दिये जैसे ही रामनरेश पिपरांव की ओर अपनी मोटरसाइकिल घुमाई पहले से ही घात लगाये चौकी प्रभारी ने घर दबोचा और तो और रामनरेश इतना शातिर अपराधी है की आज भी 1किलों 875 ग्राम गांजा पूरी धाम के थैले में डाला हुआ था। चौकी प्रभारी पिपरांव आरोपी को मोटरसाइकिल एम.पी. 53 एम.बी. 1480 व गाँजा का थैला सहित चौकी ले आये जंहा विभागीय कार्यवाही करके न्यायलय में पेश कर दिया जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उक्त आरोपी को पकड़ने में चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा के अलावा आरक्षक कमलभान सिंह, आरक्षक दिलीप कुशवाहा, महेश पाण्डेय व समस्त स्टाप का सराहनीय योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment