सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा समाज के प्रति निभायी जा रही जिम्मेवारियों एवं दायित्वों के लगन के साथ निर्वहन की सराहना करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने 8 अप्रैल 2018 को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रूपये और सहायिकाओं का मानेदय 5 हजार रूपये महीने करने की घोषणा की है। साथ ही सेवानिवृति की आयु भी शासकीय कर्मचारियों के समान 62 वर्ष की जाएगी तथा यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा। रिटायरमेंट के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एक लाख रूपये और आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 75000 रूपये दिए जाएंगे। यदि आकस्मिक रूप से उनकी मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को दो लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही उनकी बहन या बेटी को कार्यकर्ता/सहायिका के चयन में 10 अंक की वरीयता दी जायेगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए प्रत्येक परियोजना में तीन-तीन पुरस्कार दिये जायेंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रथम पुरस्कार 7100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 5100 रूपये और तृतीय पुरस्कार 2100 रूपये के दिए जायेंगे। इसी प्रकार सहायिकाओं के लिये प्रथम पुरस्कार 5100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 2100 रूपये और तृतीय पुरस्कार 1100 रूपये का दिया जायेगा। नगरपालिका सीधी की वार्ड क्र. 12 की कार्यकर्ता शषीकला एवं वार्ड क्र. 7 की नीलू सिंह ने कहा कि मानदेय दोगुना करने की घोषणा का मैं आभार व्यक्त करती हूॅ। इससे अब हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और हम बेहतर तरीके से परिवार का पालन पोषण कर पायेंगे। जोगीपुर सेक्टर की आंगनवाड़ी कोतर की कार्यकर्ता सुनीता तिवारी कहती है कि काम के सिलसिले में बहुत भ्रमण करना पड़ता था अब यात्रा भत्ता मिलने से बहुत सहूलियत हो जायेगी। इसी प्रकार सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।