enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:कोतवाली पुलिस ने पकडा नशीली दवाओं का जखीरा,दो लाख कीमत की नशीली दवा के साथ दो गिरफ्तार ..

सीधी:कोतवाली पुलिस ने पकडा नशीली दवाओं का जखीरा,दो लाख कीमत की नशीली दवा के साथ दो गिरफ्तार ..

सीधी(ईन्यूज एमपी)- शहर मे अबैध कारोवार धड़ल्ले से हो रहे है जिन्हे बेनकाव करने मे पुलिस जुट गई है लम्बे समय से चल रहे देह ब्यापार के खुलासे के बाद नशीली दबाओं के कारोवारी पर की गई कोतवाली पुलिस की अव तक की सवसे बड़ी कार्यवाही है जहां पुलिस ने दो लाख से ज्यादा कीमत की दवा के साथ दो कारोवारी पकड़े गये है जिनके खिलाफ कार्यवाही तो की गई है बता दे कि नशीली दबाओं के कारोवार की लगातार शिकायत की जा रही थी पर कोई कार्यवाही नही होती थी जवकी थाना कोतवाली के आसपास गांव कुचवाही उपनी पुरानी सीधी अमहा पनवार में लगातार कोरेक्स का कारोबार होने व बड़ी मात्रा में युवाओं द्वारा उक्त नशीली दवा के सेवन की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस गश्त के दौरान वायपास उपनी में कुछ युवाओं को कोरेक्स नशीली दवा का सेवन करते हुए पाया तो कोरेक्स नशीली दवा के मिलने के बारे में पूछताछ की गई युवाओं ने बताया कि अरुण कुमार उपाध्याय पिता राम सागर उपाध्याय निवासी कुचवाही द्वारा नशीली दवाओं का ब्यापार करते है जिन्हे पकड़ने थाना कोतवाली निरीक्षक अनिल उपाध्याय ने उप निरीक्षकदीपक बघेल को आरोपी को पकड़कर कार्यवाही के निर्देश दिये इस पर दीपक के नेतृत्व मे पहुंची पुलिस ने कुचवाही में उपाध्याय के दुकान मे दविस दी गई जहां अरुण कुमार उपाध्याय के पास 100 शीशी कोरेक्स जप्त हुई वे इस दवा को कहां से लाते है की पूंछ तांछ किये जाने पर उसने बताया कि शहर मे संचालित रामा मेडिकल सीधी से उन्हे दबाईया उपलब्ध होती है तो पुलिस ने उसकी गोदाम व दुकान मे छापा मार की गई जहां से सात कार्टून मे भरी 1900 सौ सीसी कोरेक्स बरामद हुई तो रामा मेडिकल के मालिक संदीप गुप्ता पिता चंद्रशेखर गुप्ता निवासी सीधी के पास से जप्त नशीली दवा की कीमत लगभग 2 लाख रुपया आंका गया है । पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम की धारा 513 के तहत कार्यवाही की गई।

Share:

Leave a Comment