enewsmp.com
Home सीधी दर्पण संविलियन का आदेश लेने भोपाल जाएंगे : आजाद अध्यापक संघ

संविलियन का आदेश लेने भोपाल जाएंगे : आजाद अध्यापक संघ

सीधी(ईन्यूज एमपी) --आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णय एवं प्रांताध्यक्ष भरत पटेल जी के निर्देशानुसार आजाद अध्यापक संघ की बैठक सीधी जिले के कुसमी विकासखंड मुख्यालय में जिलाध्यक्ष हरीश मिश्र की अध्यक्षता एवं विजय तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष के मुख्य अतिथि तथा रमेश पांडे जिला प्रवक्ता एवं प्रवीण मिश्र मीडिया प्रभारी के विशिष्ट अतिथि में आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं आजाद जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन पश्चात नवगठित ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के स्वागत भाषण से किया गया। तत्पश्चात स्थानीय अध्यापकों द्वारा अपने स्थानीय समस्याओं जैसे अलग-अलग संकुलों में अलग-अलग वेतन निर्धारण का होना ,समय पर वेतन ना मिलना, क्रमोन्नति का आदेश जारी ना होना इत्यादि समस्याओं पर पदाधिकारियों के समक्ष प्रकाश डाला गया। प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने अपने उद्बोधन में इसी माह में होने वाले महासम्मेलन में सभी अध्यापक साथियों को भोपाल चलने के लिए तैयार रहने को कहा। किसी भी समय भोपाल में होने वाले अध्यापक सम्मेलन की तिथि घोषित हो जाएगी और उसी तिथि में संविलियन के आदेश वितरित किए जाएंगे ।तत्पश्चात जिलाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने स्थानीय समस्याओं जैसे नियमित वेतन ,क्रमोन्नति आदेश और संबंधी शिकायतों पर गंभीरता से विचार करते हुए वरिष्ठ कार्यालय एवं वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत के निराकरण एवं वेतन भुगतान कराने के लिए कहा साथ ही हमारे संघ का विस्तार संकुल एवं जन शिक्षा केंद्र संकुल एवं जन शिक्षा केंद्र स्तर पर होगा जिससे संकुल स्तर की समस्याओं का निराकरण संकुल स्तर पर होगा ।भुइमांड सहित अन्य संकुलों में व्याप्त वेतन विसंगति के निराकरण हेतु जिला स्तर से प्रयास किया जाएगा। सुधार न होने की स्थिति में संबंधित संकुलों में प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता एवं कुसमी ब्लाक के गठन प्रभारी रमेश पांडे ने किया। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ,ब्लॉक संयोजक बीरेश सिंह ,सचिव नीलेश विश्वकर्मा ,उपाध्यक्ष संजय सिन्हा ,गुलाब नाथ जोगी अध्यक्ष भदौरा ,रविचंद्र दास कुसमी ,रामेश्वर साकेत जूरी, सुदर्शन साकेत टमसार, आक्रमण सिंह जूरी, रामबाई टांडिया, फूलमती सिंह ,रामबती सिंह, सुरेश चंद्र पाल ,शिव शंकर द्विवेदी ,गुंजा पनाड़िया, सीता सिंह कौशिल्या सिंह ,पूर्णिमा सिंह ,समुद्री सिंह, भगवंती सिंह ,रामस्वरूप शिवहरे ,देवेंद्र भाकड़कर, उग्रसेन सिंह ,राजकुमार टेभरे ,बिहारी लाल , अखिलेश कुमार ,सुरेश कुमार ,पुष्पराज सिंह ,रामदीन पनिका ,राजबहादुर सिंह, अमोल सिंह, राजेंद्र सिंह ,राजबहादुर सिंह ,बलराम बिसेन ,अतिबल सिंह ,लखपति सिंह ,खेमेंद्र लिल्हारे ,पूरन सिंह ,दल प्रताप सिंह ,प्रदीप कुमार यादव ,पुण्य देवरिया, रामलीला प्रजापत ,बलराम विशाल, अमोल सिंह, केलाबाड़ी सिंह राजेंद्र सिंह, साथ ही आजाद अध्यापक संघ जिला इकाई सीधी के तत्वाधान में आज सभी ब्लॉकों में बैठकों का आयोजन किया गया मझौली कुसमी सिहावल सीधी रामपुर नैकिन सभी ब्लॉकों में अध्यापकों की उपस्थिति देखकर सीधी जिले से भोपाल चलने के लिए 5000 अध्यापकों ने कमर कसी है सीमा भोपाल पहुंचकर शिक्षा विभाग में संविलियन का आदेश लेकर सभी वापस आएंगे । वीरेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष कुसमी , रमेश पांडे प्रभारी कुसमी के नेतृत्व में किए गए सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं हार्दिक शुभकामना देते हुये प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी जिलाध्यक्ष हरीश मिश्र मीडिया प्रभारी प्रवीण मिश्र मीडिया प्रभारी ने भी बधाई दिया।

Share:

Leave a Comment