सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले के ऐसे स्थान जहाॅ बंधक श्रमिकों के पाये जाने की संभावना है जैसे पत्थर खादान, के्रषर मिल मे सर्वे कर यह सुनिष्चित करें कि वहां कोई भी बंधक श्रमिक कार्यरत नहीं हो। इसके साथ ही यह भी सुनिष्चित करें कि ऐसे स्थानों में बाल श्रमिक कार्यरत न हो। उक्त निर्देष कलेक्टर दिलीप कुमार ने बंधक श्रमिक के लिए गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक में दिए। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल कुमार डामोर, एल.डी.एम. एन.सी. शर्मा, समिति के सदस्य अधिवक्ता राजेष मिश्रा एवं डाॅ. मनोज सिंह सहित श्रम निरीक्षक उपस्थित रहे। बैठक मे जिले मे बंधक श्रमिकों के विषय मे चर्चा की गई जिसमे यह तथ्य सामने आया कि जिले मे बंधक श्रमिक का कोई भी प्रकरण सामने नहीं आया है। कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देष दिए कि सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खण्ड स्तरीय समिति की बैठक 07 दिवस के अंदर करना सुनिष्चित करें। श्री कुमार ने निर्देष दिए है कि जनपद स्तर पर समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सचिवों की बैठक आयोजित कर उनके ग्राम पंचायत में बंधक श्रमिकों की जानकारी तथा उनके गांव के ऐसे श्रमिक जो बाहर जिले या राज्य मे बंधक है की जानकारी प्राप्त कर कलेक्टर कार्यालय में उपलब्ध करायें। बैठक में श्रमनिरीक्षक को अनिवार्य रूप से बुलाये। श्री कुमार ने निर्देष दिए कि समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी उनके क्षेत्र में बंधक श्रमिकों की रिपोर्ट कार्यालय श्रम पदाधिकारी सीधी को 15 दिवस अंदर उपलब्ध कराये । कलेक्टर श्री कुमार ने नगरिकों से अपील की है कि उनकी जानकारी में यदि कोई बंधक श्रमिक हो जिले या जिले के बाहर, तो उसकी जानकारी कार्यालय श्रम पदाधिकारी सीधी, कलेक्टर कार्यालय या अनुविभागीय अधिकारी को उपलब्ध करायें।