enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले की 28 ग्रामपंचायतों को राज्यपाल करेगी पुरस्कृत.....

सीधी जिले की 28 ग्रामपंचायतों को राज्यपाल करेगी पुरस्कृत.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सघन मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2017-18 में शत प्रतिषत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने वाले सीधी जिले के 28 ग्राम पंचायतों को 2 लाख रूपये प्रति ग्राम पंचायत के मान से विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर दिनांक 07.04.2018 को विधानसभा आॅडिटोरियय में प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित समारोह में राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल द्वारा पुरस्कृत किया जयेगा।
सीधी जिले की जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायतों सिरौला, गिजवार, मड़वास, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायतों चकड़ौर, भितरी, पड़खुरी 586, तितिरा शुक्लान, रैदुअरिया कला, डढ़िया, नगर पंचायत रामपुर नैकिन, कोष्टा कोठार, पटेहरा, अगडाल, बुड़गौना, खड्डी खुर्द, धनहा, गुजरेड़, अकौरी, कठार, षिकारगंज, मौरा, जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायतों कुरवाह, बंजारी, मौहरिया कला, रामपुर, चैफाल पवई, कमर्जी और डेमहा ने शत-प्रतिषत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया है।
उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष तथा ग्राम पंचायतों के सरपंचों को आमंत्रित किया गया है।
कलेक्टर दिलीप कुमार ने उक्त ग्रामपंचायतों के जनप्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों को इस सफलता के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले जनप्रतिनिधि अधिक जानकारी के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से संपर्क करें।

Share:

Leave a Comment