enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: सूखा से हुयी फसल क्षति के लिए 23 करोड़ 52 लाख रूपये से अधिक की राहत राशि वितरित.....

सीधी: सूखा से हुयी फसल क्षति के लिए 23 करोड़ 52 लाख रूपये से अधिक की राहत राशि वितरित.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने जानकारी दी है कि वर्ष 2017 में जिले में सूखा से हुयी फसल क्षति के लिये 997 ग्रामों के 68553 प्रभावित कृषकों को 239635065 रू. की राहत राषि स्वीकृत की गयी है। उन्होंने बताया कि जिनमें से 67108 कृषकों के खातों में 235209980 रूपये की राहत राषि प्रदान की गयी है, शेष 1445 कृषकों के खातों में 4425052 रूपये राषि प्रदान की जा रही है।
श्री कुमार ने बताया कि तहसील मझौली में प्रभावित 129 ग्रामों में 20506 प्रभावित कृषकों को 48169508 रूपयें, तहसील चुरहट में प्रभावित 118 ग्रामों में 3658 कृषकों को 10678704 रूपयें, तहसील बहरी में प्रभावित 152 ग्रामों में 10325 प्रभावित कृषकों को 33921576 रूपये, तहसील गोपद बनास में प्रभावित 198 ग्रामों में 10183 प्रभावित कृषकों को 32421914 रूपये, तहसील रामपुर नैकिन में प्रभावित 147 ग्रामों में 8351 प्रभावित कृषकों को 26336901 रूपये, तहसील सिहावल में प्रभावित 126 ग्रामों में 4337 प्रभावित कृषकों को 12816464 रूपये और तहसील कुसमी में प्रभावित 127 ग्रामों में 9748 प्रभावित कृषकों को 70864913 रूपये की राहत राषि खातों में प्रदान की गयी है।

Share:

Leave a Comment