सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिला शिक्षा अधिकारी सीधी एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सीधी के द्वारा संयुक्त रूप से स्कूल चलें हम अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए उत्कृष्ट विद्यालय कुसमी मे जनजातीय कार्य विभाग के सभी प्राचार्यो की बैठक आयोजित की गई । सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डाॅ.के.के.पाण्डेय जी की इच्छा थी कि स्कूल चले हम अभियान की शुरुआत आदिवासी वाहुल्य व दूरस्थ क्षेत्र कुसमी से हो। जिला शिक्षा अधिकारी सीधी ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हये आज कुसमी मे जनजातीय कार्य विभाग के सभी प्राचार्यो की बैठक आयोजित की । बैठक का एजेण्डा-- 1 . 9वीं एवं 11वीं के परीक्षा परिणाम की समीक्षा 2 छात्रवृत्ति वितरण की जानकारी 3 सायकिल वितरण की जानकारी 4 सी.एम.हेल्पलाइन 5 हरित कोर खाते की स्थिति 6 छात्रों का प्रवेश 7 कक्षाओं का संचालन आदि। जनजातीय कार्य विभाग की ओर से डाॅ.डी.के.द्विवेदी सहायक संचालक एवं शिक्षा विभाग की ओर से डॉ.सुजीत मिश्रा मीटिंग में उपस्थित रहे। सभी प्राचार्यो को अविलम्ब पोर्टल मे सायकिल का चेचिस नम्बर फीड कराने एवं हरित कोर मे खाता खोलने का कड़ा निर्देश दिया गया । मीटिंग मे सभी प्राचार्यो को निर्देशित किया गया कि सभी छात्रों को घर से बुलाकर कक्षाएं संचालित करें । इसके साथ ही प्रवेश की कार्यवाही करें । सी.एम.हेल्पलाइन के प्रकरणों को तत्काल निराकृत करने का निर्देश दिया गया । बैठक मे जो प्राचार्य उपस्थित नहीं थे ,उनको कारण बताओ नोटिस जारी की जावेगी । सभी प्राचार्यो को हिदायत दी गई है कि जिनका कार्य समय सीमा मे पूर्ण नहीँ होगा उन्हे दंडित किया जावेगा। बैठक मे अधिकांश विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।