सीधी(ईन्यूज एमपी)-विगत कुछ दिनों में जो घटनाक्रम हुए है उसके कारण विषेष सतर्कता के साथ काम करने की आवष्यकता है। पुलिस तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पूरी सतर्कता के साथ काम करें तथा सभी थाना प्रभारी सभी स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण तैयारी रखें। उक्त निर्देष कलेक्टर दिलीप कुमार ने कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव, एसडीएम चुरहट अर्पित वर्मा आईएएस, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेण्डे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल डामोर सहित सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, समस्त थाना प्रभारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहें। श्री कुमार ने निर्देष दिए कि पुलिस तथा प्रषासन समस्त जनप्रतिनिधियों तथा सभी वर्गों के प्रतिनिधियों के सतत् संपर्क में रहे तथा संवाद बना के रखे। 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती तक विषेष सुरक्षा की व्यवस्था रखे। मूर्तियों तथा धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाये। जुलूस एवं रैली की अनुमति देते समय वालेन्टियर्स की सूची अनिवार्य रूप से लेवे। स्कूल कालेज तथा अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रावासों के आसपास नियमित भ्रमण कर सतर्कता रखें। श्री कुमार ने निर्देष दिए कि अपराधी तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें तथा यदि आवष्यक हो तो निरोधक धाराओं के विरूद्ध भी कार्यवाही करें। सभी कर्मचारी अपने मुख्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें। उन्होंने समस्त थाना प्रभारी तथा अनुविभागीय अधिकारी को भूमि विवाद के कारण होने वाले प्रकरणों की सूची उपलब्ध कराने को निर्देषित किया है। कलेक्टर श्री कुमार ने जनता से अपील की है कि वे शांति की स्थिति को बनायें रखें तथा असमाजिक तत्वों के बहकावें में न आयें। यदि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि की जानकारी प्राप्त हो तो समीप के थाने में इसकी सूचना उपलब्ध करायें। कलेक्टर श्री कुमार ने अपील की है कि सोषल मीडिया, वाट्सअप पर अनाधिकारिक सूचना पर विष्वास करने से बचे तथा इस प्रकार की सूचनाओं का आदान-प्रदान न करें। श्री कुमार ने कहा कि सोषल मीडिया वाट्सअप पर आपत्ति जनक समाचारों के आदान-प्रदान करने वाले दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।