सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले से निकलने वाली नदिया रेत की खेती मानी जाती है जिन पर लगातार माफियाओ द्वारा अपने स्वार्थ की फसल बोई जाती रही है व नदियों को खोखला किया जाता रहा है जिस पर अंकुश लगाना लगभग नामुमकिन सा बन गया था लेकिन पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव ने माफियाओ की कमर तोड़ते हुए अपने पदस्थापना से अबतक 87 वाहनों पर कार्यवाही की है| जिले में रेत का अवैध कारोबार कोइ नई बात नही है, जिस पर अपने अपने समर्थ के अनुरूप अधिकारिओ द्वारा कार्यवाही भी की जाती रही है लेकिन,रिश्वतखोरी व काली कमाई के लालच ने माफियाओ के हौसले इतने बुलंद कर दिए थे की इन्हे किसी बात का भय नही रह गया था, कार्यवाही के बाद अर्थदण्ड भर कर माफियाओ द्वारा पुनः रेत तस्करी शुरू कर दी जाती थी, जिससे प्रसाशन की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही थी,इन सब बातो को ध्यान में रखते हुए पुलिस कप्तान द्वार रेत तस्करी में लगे वाहनों व वाहन स्वामियों पर चोरी की धारा लगाकर कार्यवाही शुरू कर दी गयी जिससे अर्थदण्ड भरकर दोबारा तस्करी में सक्रिय माफियाओ पर अंकुश लग गया है | हलाकि शुरू शुरू में पुलिस कप्तान ने कानून व्यवस्था को ज्यादा अहमियत देते हुए रेत चोरी से दूरी बना रखी थी लेकिन बिगड़ते हालत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव द्वारा सिटी कोतवाली थाना में 14,मझौली में 8 कुशमी में 3 ,भुईमाढ में 1, बाहरी में 20,रामपुर नैकिन में 13 ,चुरहट में 22,कमर्जी में 4 व अमिलिया में 2 वाहनों को मिलाकर कुल 87 वाहनों व वाहन स्वामियों के विरुद्ध चोरी की धारा के तहत कार्यवाही कर प्रकरणों को न्यायलय में प्रस्तुत किया जा चूका है| रेत माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान कई बार कई तरह के विरोधो का सामना भी पुलिस कप्तान व इनकी टीम को करना पड़ा लेकिन इनके द्वारा कार्यवाही को अनवरत जारी रखा गया व आरोपों प्रत्यारोपो को अनसुना कर अपने कार्य को गति दी गयी है|