enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:एकीकृत परियोजना सलाहकार मंडल कुसमी की बैठक संपन्न,वित्तीय वर्ष 2018-19 में विशेष केन्द्रीय सहायता मद अंतर्गत प्रस्ताव अनुमोदित

सीधी:एकीकृत परियोजना सलाहकार मंडल कुसमी की बैठक संपन्न,वित्तीय वर्ष 2018-19 में विशेष केन्द्रीय सहायता मद अंतर्गत प्रस्ताव अनुमोदित

सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एकीकृत परियोजना सलाहकार मंडल कुसमी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल, विधायक धौहनी कुंवर सिह टेकाम, जनपद अध्यक्ष सीधी शकुन्तला सिंह, जनपद अध्यक्ष कुसमी हीराबाई सिंह, जनपद अध्यक्ष सिहावल श्रीमान सिंह, दीनदयाल अन्त्योदय समिति के अध्यक्ष पुनीत नारायण शुक्ल, विधायक प्रतिनिधि देवसर, एसडीएम चुरहट अर्पित वर्मा आईएएस, परियोजना प्रषासक डाॅ. के.के. पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए विषेष केन्द्रीय सहायता मद तथा संविधान के अनुच्छेद 275 (1) अंतर्गत कार्य योजना के लिए प्रस्तावित योजनाओं एवं कार्यों पर चर्चा की गई। चर्चा के बाद कार्ययोजना को अनुमोदित किया गया तथा जनप्रतिनिधियों की माॅग पर कार्ययोजना में अपने क्षेत्र के कार्यो की संषोधित सूची तीन दिवस के अंदर जमा करने पर सहमति व्यक्त की गई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 15-16, 16-17 तथा 17-18 में विषेष केन्द्रीय सहायता मद अंतर्गत कार्यवार प्राप्त आवंटन, व्यय, भौतिक उपलब्धियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री कुमार ने परियोजना प्रषासक को निर्देष दिए कि समस्त कार्यो की विस्तृत सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने निर्देष दिए कि सभी प्रगतिरत कार्यों पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सतत् निगरानी रखेगें तथा कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिष्चित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कुसमी में कुल 370 ग्राम सम्मिलित है जिसमें विकासखण्ड कुसमी के 139 ग्राम, मझौली के 54, सिहावल के 23, सीधी के 87, रामपुर नैकिन के 8 तथा बैढ़न के 59 ग्राम सम्मिलित है।

Share:

Leave a Comment