सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि नगर पालिका सीधी के स्वामित्व के भवनों में जो किराए से लिए है किन्तु किराया देना भूल गए है एवं लम्बी अवधि से किराया बकाया है, कई मांग पत्रों एवं सूचनाओं के बाद भी किराया नही जमा किया गया का प्रकरण पी.आई.सी. में दिनांक 24.03.2018 को विचार के लिए रखा गया था। नगर पालिका पी.आई.सी. द्वारा उक्त समस्त कार्यालय में तीन दिवस की अंतिम सूचना देकर तालाबंदी कराने का निर्णय का संकल्प पारित किया गया है। उक्त सम्बंध की सूचना एवं जानकारी पर कलेक्टर दिलीप कुमार ने बकाया किराया जमा करने के लिए निर्देशित किया है। प्रमुख बकायादारों व सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित है वे है- जिला मलेरिया विभाग सीधी 122785 रू., जिला परिवहन कार्यालय सीधी 1020391 रू., उप पंजीयक सहकारिता सीधी 149917 रू., सहायक पंजीयक सहकारिता 304453 रू., श्रम न्यायालय सीधी 794405 रू., जिला सहकारी कृषि एवं ग्रामीण बैंक मर्यादित सीधी 468035 रू.।