enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी :जन सुनवाई में प्राप्त हुए 131 आवेदन,कलेक्टर ने दिए समयसीमा में निराकरण के निर्देश......

सीधी :जन सुनवाई में प्राप्त हुए 131 आवेदन,कलेक्टर ने दिए समयसीमा में निराकरण के निर्देश......

सीधी(ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जन सुनवाई में आज 131 आवेदन प्राप्त हुए। श्री कुमार ने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें।
जन सुनवाई में अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल कुमार डामोर, सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जन सुनवाई में पेयजल संबंधी, सूखा राहत का लाभ दिलाने, इंदिरा आवास योजना अंतर्गत द्वितीय किस्त दिलवाने, बी.पी.एल. मे नाम जोडने, निराश्रित पेंशन, विकलांगता पेन्षन, बीमारी सहायता में लाभ दिलाने, जमीनी विवाद, सार्वजनिक रास्ता खुलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, सीमांकन एवं शौचालय का भुगतान आदि सम्बन्धी आवेदन प्राप्त हुए।
गीता देवी को जारी हुयी खाद्यान्न पर्ची - जन सुनवाई में ग्राम खैरा तहसील रामपुर नैकिन की गीता देवी पत्नी स्व. छोटेलाल केवट ने आवेदन देकर कलेक्टर दिलीप कुमार को अवगत कराया कि बी.पी.एल. में नाम होते हुए भी उसे शासकीय उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न नहीं प्राप्त हो रहा है। कलेक्टर ने सहायक आपूर्ति अधिकारी को जाॅच के लिए निर्देष दिए। पोर्टल से नाम कटने के कारण गीता देवी को खाद्यान्न प्राप्त नहीं हो रहा था। कलेक्टर श्री कुमार के निर्देष पर खाद्यान्न पर्ची जारी कर जनसुनवाई में ही प्रदान किया गया।
शकुन्तला देवी का नाम बी.पी.एल सूची में जोड़ा गया - जनसुनवाई में ग्राम पड़खुरी तहसील गोपदबनास की शकुन्तला जायसवाल पत्नी स्व. सोनई जायसवाल ने कलेक्टर से निवेदन किया कि वह अत्यन्त गरीब है तथा गरीबी रेखा में नाम जोड़े जाने की पात्रता रखती है। कलेक्टर श्री कुमार ने तहसीलदार गोपद बनास को निर्देष दिए कि पात्रता की जाॅच कर कार्यवाही करें। तहसीलदार ने जाॅच कर पात्रता होने के कारण शकुन्तला देवी का नाम बी.पी.एल सूची में दर्ज किया।

Share:

Leave a Comment