सीधी(ईन्यूज एमपी)- शहर में विभिन्न समस्याओं जैसे , पार्कों के वाहर पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाय,सराब दुकानों को सही समय पर बंद कराया जाय, स्कूल और कॉलेजों में सीसीटीवी लगाई जाए,महिलाओं के साथ छेड़छाड़ मामले में मामूली कार्यवाही के बजाय गंभीर अपराध कायम किया जाय ,सोशल मीडिया में बंदूक जैसे खतरनाक आयुध के साथ फोटो शेयर करने वालों के विरुद्ध साइबर अपराध का मामला सुनिश्चित कराया जाय जैसे विभिन्न मांगो को लेकर युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष एड.रंजना मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक और उपपुलिस अधीक्षक से इन गंभीर मुद्दों पर कार्यवाही की मांग की गई बता दें कि इसके पूर्व ही लोकसभा यु. कां. अध्यक्ष की शिकायत पर नेहरू पार्क से पड़रा निवासी एक मनचले को पकड़ा गया था लेकिन उसके विरुद्ध पुलिस ने महज खानापूर्ति की कार्यवाही करते हुए धारा 151 की नाममात्र की कार्यवाही कर छोड़ दिया। अगर गंभीर मामलों में पुलिस इस तरह कार्यवाही करती है तो पुलिस के प्रति विश्वसनीयता कम हो जाती है। इस अवसर पर-पूर्व एन. एस. यू. आई अध्यक्ष संदीप उपाध्याय,एड.रोहित मिश्रा,दिग्विजय सिंह राहुल,संजय सिंह,देवेन्द्र सिंह दादू, सहित यूवा कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।