सीधी(ई न्यूज एमपी)- जिले में चल रहे रेत के अवैध कारोबार पर पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव ने वक्र दृष्टी डालनी शुरू कर दी है जिससे की रेत परिवहन में लगे लोगो में अफरा तफरी मची हुई है, ताजा मामले में अमिलिया थाना अंतर्गत लिलवार,बमुरी,रामपुर,गेरूआ,मेढौली ,केतकी घटो से चल रहे रेत परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से इन घाटो तक पहुचने वाले मार्गो पर जे सी बी मशीन से खाईनुमा गढ्ढे खुदवा दिए गये है, जिससे माफियाओ के अवैध परिवहन पर रोक लग सके | रेत तस्करो पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा कोइ कोर कसर नही छोडी जा रही है एक ओर जहाँ अन्य विभागों व लोगो द्वारा पुलिस पर आरोप लगाये जा रहे है वही इन बातो का जवाब पुलिस कप्तान द्वारा कार्यवाही के रूप में दिया जा रहा है, जिसके तहत लगातार रेत परिवहन पर कार्यवाही की जा रही है व रोकथाम के भी उपाय किये जा रहे है| गौर तलब है की अमिलिया क्षेत्र में फल फूल रहे रेत माफियाओ पर अंकुश लगाने में नाकामयाब अधिकारियो को जिले के पुलिस कप्तान द्वारा आड़े हाथो लेते हुए कर्तव्य का पाठ पढ़ाया गया था, जिसके बाद परिवहन के रास्तो को बंद करने की कार्यवाही अमिलिया पुलिस द्वारा की गयी है |