सीधी (ईन्यूज एमपी)-सभी पात्र असंगठित श्रमिकों का पंजीयन ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में घर-घर सर्वे कर करें। कोई भी पात्र श्रमिक पंजीयन से वंचित नहीं रहना चाहिए। पंजीयन से असंगठित श्रमिकों को होने वाले लाभ का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। पंजीयन का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करना सुनिष्चित करें। उक्त निर्देष कलेक्टर दिलीप कुमार ने समय सीमा बैठक में दिए। इसके पूर्व वन्दे मातरम तथा मध्यप्रदेष गान के साथ वित्तीय वर्ष का शुभारम्भ किया गया। बैठक मे अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी चुरहट अर्पित वर्मा आई.ए.एस., मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल डामोर सहित सभी उपखण्ड अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। श्री कुमार ने निर्देष दिए कि विकासखण्ड स्तर तथा जिला स्तर पर श्रमिक पंजीयन के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किए जाए तथा प्रतिदिन असंगठित श्रमिकों के पंजीयन की जानकारी कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराये। खरीदी केन्द्रों की सतत् निगरानी रखें- कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि 26 मार्च से गेहूॅ की समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ हो गयी है तथा 10 अप्रैल से चना, सरसो एवं मसूर की समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ होगी। श्री कुमार ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने क्षेत्र के खरीदी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण अवलोकन करते रहें तथा सभी केन्द्रों मे आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिष्चित करें। शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में संतुष्टिकारक निराकरण दर्ज करें- श्री कुमार ने निर्देष दिए कि जन सुनवाई, समाधान एवं सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में संतुष्टिकारक निराकरण दर्ज कर शिकायतों को विलोपित करायें। श्री कुमार ने निर्देष दिए कि षिकायतों को स्1 तथा स्2 स्तर पर ही निराकरण करना सुनिष्चित करें। जो षिकायतें स्4 स्तर पर पहुॅच गयी है उनका संतुष्टिकारक निराकरण दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों से विलोपित कराये तथा उसकी एक प्रति कलेक्टर कार्यालय को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।