सीधी(ईन्यूज एमपी)-स्थानीय विधायक केदारनाथ शुक्ल ने गोकुल महोत्सव के अन्तर्गत पशु पालन का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रचार-रथ वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि दो अप्रैल से 10 मई तक पशु चिकित्सा विभाग द्वारा गोकुल महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि प्रचार-रथ में फिल्म, जिंगल एवं नवीन गतिविधियों की जानकारी कृषकों को प्रदान की जावेगी। उन्होंने कहा कि किसान एवं पशु पालक अधिक से अधिक पशुओं को शिविर में लाकर उनका उपचार करायें। श्री शुक्ल ने कहा कि कृषकों की आय दुगनी करने के लिए पशुपालन को बढ़ावा दिया जाये। देशी एवं उन्नत नश्ल के पशुओं को पाल कर कृषक अपनी आय दुगनी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गोकुल महोत्सव के दौरान जिले के समस्त ग्रामों में पशु चिकित्सों द्वारा शिविरों का आयोजन कर अभियान के रूप में टीकाकरण किया जायेगा। साथ ही उनका उपचार, बांझपन निवारण, शल्य क्रिया, कृत्रिम गर्भाधान आदि की सुविधा प्रदान की जावेगी। शिविरों के आयोजन के लिये 14 पशु चिकित्सा दल गठित कर स्टॉल फीडिंग, चारा संरक्षण, संतुलित पशु आहार, विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक एम.पी गौतम ने बताया कि जिले में कुल 1030 ग्रामों में गोकुल महोत्सव के तहत पषु चिकित्सा षिविर आयोजित किये जाने है। साथ ही जिले में पदस्थ पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ एवं सहायक ष्पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के साथ अलग-अलग 14 दल बनाये गये है प्रत्येक दल 01 दिवस में 02 ग्रामों का भम्रण कर ग्रामों में पशु चिकित्सा का आयोजन कर, पशु चिकित्सा, टीकारकरण, बधियाकरण, लघु शल्य किया, कृत्रिम गर्भाधान, बांझपन उपचार, पशु बीमा, एवं समस्त हितग्राही मूलक विभागीय योजनाओं की जानकारी ष्एवं पशु पालको को उन्नत पशु पालन/पषु प्रबंधन की जानकारी दिया जाना है। इस अवसर पर कलेक्टर दिलीप कुमार, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी चुरहट अर्पित वर्मा आई.ए.एस., मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल डामोर, समाज सेवी डाॅ. राजेष मिश्रा, रामस्वरूप मिश्रा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।