enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: संजय टाईगर मे तीन दिनों से भभक रही है आग, हजारों हेक्टेयर जंगल हुआ जलकर खाक.......

सीधी: संजय टाईगर मे तीन दिनों से भभक रही है आग, हजारों हेक्टेयर जंगल हुआ जलकर खाक.......

सीधी/पथरौला(ईन्यूज यमपी)-जिले के दुवरी अभ्यारण्य अन्र्तगत संजय टाईगर रिजर्व कोर व बफर एरिया के जंगल में बीते तीन दिनों से आग धधक रही है और संजय टाईगर का हजारों हेक्टेयर जंगल आग की लपटों से जलकर राख हो गया। किन्तु संजय टाईगर रिजर्ब के आला अधिकारी बेपरवाह बनें हुये है तथा आग को बुझानें का कोई भी पुख्ता इन्तजाम नहीं किया जा रहा है। जबकि ग्रामीणों की मानें जो जंगल की आग फैलती ही जा रही है। ग्रामीणों में राजमणि यादव पिता सुखलाल यादव तथा सुरेन्द्र सिंह पिता सुभव सिंह द्वारा बताया गया कि बीते 28 मार्च को मूडी पहाडी से आग की लपटें शुरू हुई थी और ग्रामीणों के द्वारा अपना घर व फसल बचानें की नियत से आग पर काबू पानें का प्रयास किया गया किन्तु तेज हवा चलनें के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका और आग बढती ही चली गयी जिससे हम लोंगों के घरों में भी आग पहुंच गयी और घर का भी कुछ हिस्सा आग ने निगल लिया। राजमणि यादव के द्वारा बताया गया कि मेरे घर के पास साल के सूखे पेड थे जिन्हे आग नें अपनें आगोस में ले लिया और पेड की डालियों सहित पेड जलकर मेंरे घर में गिर गया जिससे घर में भी आग लग गयी और घर का कुछ हिस्सा भी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि संजय टाईगर रिजर्बं के कोर एरिया व बफर जोन अधिकारियों द्वारा द्वारा आग पर काबू पानें का सार्थक पहल नहीं करने से जंगल की आग उग्र रूप धारण करती जा रही है। सूत्रों की मानें तो अभी भी जंगल धधक रहा है तथा मूडी पहाडी, बहेरवार, तथा मटखनियां सहित हजारों हेक्टेयर जंगल खाक हो चुका है। ऐसा पहली बार नहीं है बल्कि हर साल जंगल खाक हो जाता है।

Share:

Leave a Comment