सीधी(ईन्यूज एमपी)- सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद जहां पूरे भारत में बंद के विरोध में कई दलित संगठन सड़कों पर उतरे हैं वहीं सीधी जिले में बंद का कोई भी असर देखने को नहीं मिला है, संगठनों के आह्वान के बाद सुरक्षा के इंतजाम तो हैं लेकिन लोगों की आम दिनचर्या देखने को मिली। सीधी जिले में वैसे तो सपाक्स संगठन हावी है और कई मुद्दों पर सपाक्स संगठन का समर्थन ही भारी पड़ता है इस फैसले पर भी सपाक्स संगठन ने अपनी सहमति जारी की है यही कारण है कि जिले में विरोध की लहर दिखाई नहीं दे रही है और बंद का कोई भी असर न तो शहर में और न ही जिले के दूसरे इलाकों में देखने को मिल रहा है।