सीधी (ईन्यूज एमपी)-एक अप्रैल से प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकांे के पंजीयन के लिए शुरू किये जाने वाले महा अभियान के पूर्व संध्या पर शनिवार, 31 मार्च को शाम 7 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने मध्यप्रदेश के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत सभी श्रमिक बंधुओं के लिये सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये इनका लाभ उठाने अपना पंजीयन जरूर करवाने की अपील कीं। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के साथ आत्मीय संवाद किया। मुख्यमंत्री के संबोधन का आकाशवाणी के सभी केन्द्रं, दूरदर्शन मध्यप्रदेश, एफ.एम. रेडिय अर सशल मीडिया पर सीधा प्रसारण किया गया। सीधी जिले में नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों मे मुख्यमंत्री श्री चैहान के उद्बोधन को जगह-जगह रेडियो सोशल मीडिया और टी0व्ही0 स्क्रीन पर देखा सुना गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजीयन के बाद एक-एक श्रमिक को योजना की पात्रता अनुसार लाभ दिलाये जाने के लिये 17 अप्रैल से 31 मई तक सभी जिलो मे श्रमिक सम्मेलनो का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर ने ग्रामीण श्रमिकों के साथ सुना उद्बोधन- कलेक्टर दिलीप कुमाार ने ग्रामपंचायत पनवार चैहानन टोला में ग्रामीण श्रमिकों के साथ मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुना। उन्होने श्रमिकों से अपील की कि वे योजना का लाभ लेने के लिए अनिवार्य रूप से पोर्टल पर पंजीयन करायें। इस अवसर पर सरपंच वीरेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हलधर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। उद्बोधन के बाद श्री कुमार ने ग्रामीण जनों से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा स्थानीय समस्याओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। श्री कुमार ने ग्रामवासियों को शौचालय का उपयोग करने तथा जल संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।