सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेडियम रामपुर नैकिन में आयोजित खण्ड स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय मेले का शुभारम्भ करते हुए राज्य मंत्री जल संसाधन म.प्र. एवं प्रभारी मंत्री हर्ष नारायण सिंह ने कहा कि दीन दयाल अन्त्योदय मेले के आयोजन का उद्देष्य समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को शासन की सभी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर दिलाना है। प्रभारी मंत्री ने उपस्थित हितग्राहियों से कहा कि वे सभी योजनाओं के पंडाल में जायें और शासन की योजनाओं का लाभ ले। उन्होनें कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि शासन की मंषा अनुसार सभी पात्र हितग्राहियों को लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिष्चित करें। तथा मेले में प्राप्त लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण कर अवगत कराना सुनिष्चित करें। विन्ध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा सरकार गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लिए संवदनषीलता के साथ कार्य कर रही है। सभी वर्ग के लोगों को षिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। मेले के माध्यम से न सिर्फ लोगों को लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है इसके साथ ही अन्य योजनाओं के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त होती है। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष म.प्र. विधानसभा अजय सिंह सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि एक ही स्थान पर शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने का यह सराहनीय प्रयास है। इस तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए। प्रत्येक सरकार का यह दायित्व है कि गरीब एवं कमजोर वर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाये। पात्र हितग्राहियों को लाभ मिलने से ही कार्यक्रम की सार्थकता है। अन्त्योदय मेले मे जनपद अध्यक्ष रामपुर नैकिन के.डी. सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष इन्द्रा विष्वकर्मा, दीन दयाल अन्त्योदय समिति के अध्यक्ष मनोज मिश्रा, सहित ग्रामीण एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि के साथ कलेक्टर दिलीप कुमार, पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव, एस.डी.एम चुरहट अर्पित वर्मा आई.ए.एस., मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनिल कुमार डामोर सहित सभी विभागो के अधिकारी कर्मचारी तथा बडी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे। शिविर के माध्यम से 14 हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया - महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 362 लाडलियों को लाडली लक्ष्मी योजनान्तर्गत प्रमाण पत्र बांटे गये एवं मातृ वंदना योजनान्तर्गत 125 हितग्राहियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। स्वास्थ्य विभाग की जिला मेडिकल बोर्ड की टीम द्वारा 27 व्यक्तियों को निःषक्तता प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा लगभग 150 व्यक्तियों को जाॅच उपरांत निःषुल्क दवाइयां वितरित की गई। समाजिक न्याय एवं निःषक्त जन कल्याण विभाग द्वारा 34 हितगा्रहियों को 20 ट्राईसायकल, 10 व्हीलचेयर तथा 04 बैषाखी का वितरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 1169 भू-धारक प्रमाणपत्र, तथा 161 ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। इसके साथ ही 8351 व्यक्तियों को सूखा राहत के तहत 263.36 लाख रूपये राहत राषि का वितरण किया गया। जनपद पंचायत सीधी द्वारा कुल 74 पेंषन के प्रकरण स्वीकृत किए गए। जिनमें से 16 इंदिरा गांधी विधवा/परित्यकता पंेषन, 09 निःषक्त पेंषन, 42 वृद्धा पेंषन, 03 कन्या अभिभावक पेंषन, 04 वहुविकलांग पेंषन स्वीकृत किए गए। कृषि विभाग द्वारा 50 हितग्राहियों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा 52 हितग्राहियों को स्प्रिंकलर सेट के स्वीकृत पत्र तथा 25 हितग्राही को चैफकटर यंत्र वितरण पत्र वितरित किए गए। पषु चिकित्सा विभाग द्वारा 92 हितग्राहियों को 9.09 लाख रूपये के हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित किया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को 7.85 लाख रूपये, अन्त्यावसायी विभाग द्वारा 03 हितग्राहियों को 12 लाख रूपये, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 12 हितग्राहियों को 25.50 लाख रूपये, और जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा 10 हितग्राहियो को 24.55 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया। खाद्य विभाग द्वारा 18 हितग्राहियो को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अन्तर्गत गैस कनेक्षन वितरित किया गया ।