enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: कर्मचारियों को फांसी लगाते देख लोग हुए हैरान...

सीधी: कर्मचारियों को फांसी लगाते देख लोग हुए हैरान...

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - म.प्र.संविदा संयुक्त संघर्ष मंच सीधी के कर्मचारियों द्वारा लगातार 33 वंे दिन भी हड़़ताल जारी है, जबकि शासन का कोई नुमांइदा हमारी मांगों को लेकर आधिकारिक रूप से हमारे संघ से आज दिनांक तक किसी प्रकार की चर्चा नहीं किया। मध्य प्रदेश में शासन की स्वास्थ्य विभाग की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं आज की स्थिति में आम जनता के लिए स्वास्थ्य समस्या बन चुकी है, दिनांक-23.03.2018 को संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के हड़ताली कर्मचारियों ने आज बड़ी संख्या में शहीद दिवस के दिन सांकेतिक फांसी लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही संविदा नीति का विरोध प्रदर्शित किया, आपको अवगत कराते चलें कि संविदा स्वास्थ्य के कर्मचारियों की हड़ताल दिनांक-19.02.2018 से अनवरत चल रही है एवं उनके साथ सभी विभाग के संविदा कर्मचारी भी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक-15.03.2018 से अनिष्चितकालीन हड़ताल में सामिल हो गये हैं आज संविदा संयुक्त संघर्ष मंच की हडताल का 33 वां दिन है । आज दिनांक तक सभी विभागों में जहां संविदा कर्मचारी हैं वहा का कार्य शून्य हो गया है, जिसमें सी.एम.हेल्प लाईन, लोक सेवा प्रबन्धन विभाग के तहत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की समीक्षा, एक दिन समाधान तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था, एम.पी.समाधान, जन सुनवाई, सी.एम.हेल्प लाईन आउट आॅफ डिपार्टमेन्ट के सभी कार्य पूरी तरह से बन्द पड़े हैं जिससे शिकायत पोर्टल में शिकायतों का अम्बार लगा हुआ है ई-गर्वनेन्स का कार्यालय सभी संविदा कर्मचारियों के मत्थे है जो दिनांक-15.03.2018 से पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है । ई-गर्वनेन्स सोसाइटी द्वारा शासकीय योजनाओं के लिए आवश्यक उपकरण तथा आर.सी.एम.एस.आदि विभिन्न प्रकार के कार्य बाधित है । ई-गर्वनेन्स के तहत ई-दक्ष केन्द्र में विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है जो कि पूरी तरह संविदा कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाने के कारण 15 मार्च 2018 से पूरी तरह से बन्द पड़ा है, इसी प्रकार शासन की बहुत सी महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे प्रधानमत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजनाओं का भी कार्य पूरी तरह से प्रभावित है । संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल का समर्थन समस्त ब्लाक मेडिकल आफीसर मझौली, रामपुर नैकिन, सिहावल, सेमरिया, कुशमी द्वारा किया गया है एवं उनके द्वारा दिनांक-22.03.2018 से 24.02.2018 तक काली पट्टी बांधकर ओ.पी.डी. का संचालन किया जायेगा साथ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी द्वारा भी संवदिा कर्मचारियों के पक्ष में समर्थन किया गया है अपने कार्यालय द्वारा भेजे हुए पत्र के माध्यम से मिशन संचालक स्वास्थ्य से निवेदन किया है कि संविदा कर्मचारियों की मांगों पर यथाउचित विचार कर निराकरण किया जाय जिससे संविदा अधिकारी/कर्मचारी काम पर उपस्थित हो एवं शासन की समस्त योजनाओं का सफलता पूर्वक संचालन हो सके ।
म.प्र.संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के मीडिया प्रभारी ने खेद व्यक्त करते हुए बताया कि प्रशासन को म.प्र.संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के साथ-साथ आम जनता की भी कोई चिन्ता नहीं है, अन्यथा प्रशासन द्वारा त्वरित रूप से म.प्र.संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों का निराकरण किया जा चुका होता। हड़ताल के कारण जनमानस को होने वाली समस्त परेशानियों के लिए म0प्र0 शासन को सीधे जिम्मेदार माना जावे। शासन द्वारा मांगों का निराकरण न किये जानेे के कारण जिला सीधी में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल निरंतर जारी रहेगी।

Share:

Leave a Comment