enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मडवास में हुए हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 72 घंटे के अंदर आरोपियों को पहुचाया जेल........

मडवास में हुए हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 72 घंटे के अंदर आरोपियों को पहुचाया जेल........

सीधी/पथरौला(ईन्यूज एमपी) - मझौली थाना अन्तर्गत मडवास बजार मे 19-20 मार्च की दरम्यानी रात हुई प्रमोद सोनी हत्याकांड का मडवास पुलिस द्वारा आज खुलासा करते हुए हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय मझौली पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया। घटना के संबंध मे जानकारी देते हुये चौकी प्रभारी शेर अली खान द्वारा बताया गया कि मृतक शराब के नशे मे था और आरोपी मंगू उर्फ मगलेश्वर पिता शियालाल गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी नंदहा तथा राजकुमार उर्फ लल्लू विश्वकर्मा पिता रामनिवास विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी बैरिहा टोला मडवास भी राजेश वरगाही के घर महुआ की शराब पीने पहुंचे थे जबकि मृतक पहले से ही शराब के नशे मे लेटा था जिसे आरोपियों के द्वारा मुह मे पानी का छीटा मरकर जगा दिये जिससे मृतक भडक गया और आरोपियों का कालर पकड लिया और इसी कारण आरोपी मन मे रंजिश पाल बैठे और रास्ते मे खडे होकर मृतक प्रमोद सोनी का इन्तजार कर रहे थे और जब मृतक पहुंचा तो आरोपी द्वय मारना शुरू कर दिया जिससे मृतक गिर गया जिसे आरोपियों के द्वारा उठा कर कुएँ के पास ले आये और आरोपियों द्वारा इलाहाबादी ईटा से मृतक के चेहरे तब तक बार करते रहे जब तक की सांसे थम नही गई। तत्पशचात दोनों ने उठा कर लाश को सूखे कुएँ मे डाल दिये और ईटा को पास रखी रेत मे छुपा दिये और अपने घर चले गये। पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव के निर्देशन व एडिशनल यसपी प्रदीप शेन्डे तथा यसडीओपी पीयल प्रजापति के कुशल नेतृत्व मे विवेचना करते हुए मडवास पुलिस ने 72 घंटे के अन्दर आरोपियों को बेनकाब करने मे कामयाब हुई। दोनों आऱोपियो के खिलाफ धारा 302, 201, 34 के तहत कार्यवाही करते हुये मझौली न्यायालय मे पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।आरोपियों को पकडने मे शेर अली कुरैशी यस आई, प्र.आ. फूलचंद्र, आ. जीतेंद्र सिंह, सुमेर सिंह, राजेन्द्र सिंह, श्रवण कुमार, मडवास सरपंच रामभजन जायसवाल, पुनीत श्रीवास्तव, रमेश द्विवेदी, सैनिक सूर्यमणि तिवारी आदि का सराहनीय योगदान रहा। आरोपियों द्वारा जुर्म कबूल लिया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या मे उपयोग किया गया ईटा घटना स्थल से तथा खून से सने कपडे घर बरामद किया गया।

Share:

Leave a Comment