enewsmp.com
Home सीधी दर्पण संविदा शाला शिक्षकों का होगा संविलियन,कल किया जायेगा प्रकरणों का परीक्षण....

संविदा शाला शिक्षकों का होगा संविलियन,कल किया जायेगा प्रकरणों का परीक्षण....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी ने जानकारी दी है कि जिला एवं जनपद पंचायत अंतर्गत कार्यरत संविदा शाला षिक्षक श्रेणी -1,2,3, को संविदा सेवा अवधि तीन वर्ष पूर्ण हो चुकी है उन्हे अध्यापक संवर्ग में संविलियन/नियुक्त करनें तथा संविदा नवीनीकरण करने संबंधिक जनपद पंचायतों एवं संकुल प्राचार्यों से प्राप्त नवीन प्रकरणों तथा पूर्व के प्राप्त प्रकरणों में आपत्तियां एवं अन्य कारणों के परीक्षण करते हुए निराकरण किया जायेगा। इस कार्य के संबंध में वी.डी कोल प्राचार्य शा.बा.उ.मा. विद्यालय पतुलखी, डोमनिक खाखा चैफाल, नवल सिंह गिजवार और एस.बी. पटेल आर.ए.ई.ओ कार्यालय उपसंचालक कृषि सीधी को निर्देषित किया गया है कि प्रकरणों का परीक्षण 23 मार्च को कार्यालयीन समय पर जिला पंचायत के सभा कक्ष में उपस्थित होकर प्रकरणों का परीक्षण करेंगें।
इसी तरह संविदा शाला षिक्षक वर्ग-1,2,3 के संविदा सेवा अवधि तीन वर्ष पूर्ण हो चुकी है उनका परीक्षण के लिए जिला षिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, प्राचार्य शा.उ.मा. वि. बालक पतुलखी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी, मझौली, रामपुर नैकिन, कुसमी और सिहावल को निर्देषित किया गया है कि 24 मार्च को जिला पंचायत के सभा कक्ष में उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकरण करना सुनिष्चित करें।

Share:

Leave a Comment