enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी के चार अधिकारिओ समेत दो पेट्रोल पंप संचालको को नोटिस,कलेक्टर की बैठक में गैरहाजिर रहने का आरोप....

सीधी के चार अधिकारिओ समेत दो पेट्रोल पंप संचालको को नोटिस,कलेक्टर की बैठक में गैरहाजिर रहने का आरोप....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार ने सूचना पत्र जारी किया है कि एस.के द्विवेदी जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईस कार्पोरेशन कम्पनी सीधी, दीप्ति वनवासी उपायुक्त सहकारी संस्थायें सीधी, कामता मिश्रा प्रबंधक अमर आयल एजेन्सी, विश्सू गुप्ता संचालक विजय फिलिंग स्टेषन जमोड़ी, प्रभा सिंह टेकाॅम,मंजू वर्मा निरीक्षक खाद्य एवं औषधि प्रषासन सीधी, विगत 12 मार्च को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित उपार्जन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे जिसके कारण खाद्यन्न उठाओं की समीक्षा नहीं की जा सकी,इनके उक्त कार्य से स्पष्ट होता है कि उक्त कृत्य शासकीय नियमो के प्रति गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है, संबंधितों द्वारा पदी कर्तव्यों का निर्वाहन नहीं किया गया है जो सिविल सेवा आचरण नियम के अंतर्गत दण्डनीय है।

कलेक्टर ने कहा है की संबंधितों को नोटिस प्राप्ति के सात दिवस के अंदर अपना जवाब प्रस्तुत कर कारण स्पष्ट करना है की पदी कर्तव्यों का निर्वाहन न कियें जाने के आरोप में क्यों न आपके विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही की जाये। नियत अवधि में आपका उत्तर प्राप्त नहीं होने पर यह माना जायेगा की आपको कुछ नहीं कहना है तो एकपक्षीय कार्यवाही का निर्णय लिया जायेगा।

Share:

Leave a Comment