मुरैना(ईन्यूज एमपी ब्रेकिंग)- थाना सिटी कोतवाली मुरैना पुलिस द्वारा गुरुवार को 2 वारंटी फेरन सिंह तथा जण्डेल सिंह जादौन को गिरफ्तार किया है । यह दोनों साल 2011से फरार चल रहे थे। पुलिस ने इनको न्यायालय में पेश किया ।