enewsmp.com
Home सीधी दर्पण किसान भाई अनुज्ञप्तिधारी उर्वरक विक्रेताओं से ही क्रय करें उर्वरक

किसान भाई अनुज्ञप्तिधारी उर्वरक विक्रेताओं से ही क्रय करें उर्वरक

सीधी : किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के उप संचालक महेन्द्र सिंह चन्द्रावत ने कहा है कि किसान भाई अनुज्ञप्तिधारी उर्वरक विक्रेताओं से ही उर्वरक क्रय करें। उर्वरक क्रय करते समय एतिहात के तौरपर वे यह देख लें कि उर्वरक विक्रेता लायसेन्स धारी विक्रेता है कि नहीं।
उपसंचालक चन्द्रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि निम्न लिखित उर्वरक विक्रेताओं के पास वैध अनुज्ञप्ति है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड सीधी के मे. गुप्ता आटो एजेन्सी (प्रो. पन्नालाल गुप्ता) बसस्टैण्ड सीधी वैधता अवधि 31 मार्च 2016 है। मे. मार्केटिंग फेडरेशन पटेल पुल के पास वैधता अवधि 31 मार्च 2016 है। मे.अन्नदाता कृषि सेवा सदन (प्रोपराईटर शिशुरेन्द सिंह) कलेक्ट्रेट चौक सीधी 31 मार्च 2016 है। मे. रमेंश ट्रेडर्स (प्रो. रमेश कुमार गुप्ता) उत्तर करौंदिया अर्जुन नगर इनकी वैधता अवधि 31 मार्च 2016 है। मे. चुरहट एग्री प्रोड्यूसर कम्पनी प्रायवेट लिमिटेड (डीपीआईपी वित्त पोषित) गोपालदास मार्ग नाग मन्दिर के पास वैधता अवधि 31 मार्च 2017, मे. भइयालाल बिहारी लाल बसस्टैण्ड सीधी वैधता अवधि 31 मार्च 2017,कुवेर प्रसाद गुप्ता ग्राम पोस्ट सेमरिया वैधता अवधि 31 मार्च 2017 है। मे. गुरूदेव बीज उर्वरक कीटनाशक भण्डार (प्रो. पुष्पेन्द्र कुमार गुप्ता) मड़वास रोड़ सीधी वैधता अवधि 31 मार्च 2017 है। मे. सुभाष तिवारी ग्राम वेंदुआ पोस्ट मड़वास वैधता अवधि 31 मार्च 2017 है। मे. भारत कृषि सेवा केन्द्र (प्रो.सूर्य बहादुर सिंह) जिला सहकारी बैंक के सामने वैधता अवधि 31 मार्च 2017 है। मे. सिंगरौली ग्रेनग्राइडिंग एण्ड फर्टिलाइजर (प्रो. साधू शरण साहू) कमल फिलिंग स्टेशन के सामने अधियारखोह वैधता अवधि 28 मार्च 2018 है। मे. भइयालाल बिहारी लाल बसस्टैण्ड सीधी वैधता अवधि 31 मार्च 2018 है। मे. मार्केटिंग फेडरेशन चुरहट वैधता अवधि 31 मार्च 2016 है। में संतोष कृषि सेवा केन्द्र (प्रो.संतोष कुमार गुप्ता) ग्राम पोस्ट चुरहट वैधता अवधि 31 मार्च 2016 है। मे. रमाकान्त गुप्ता (माधवी विविध वस्तु भण्डार) ग्राम पोस्ट रैदुअरिया नई बस्ती सीधी वैधता अवधि 31 मार्च 2016 है। मे. प्रदीप कुमार गुप्ता न्यू विटनरी हास्पिटल के पास रामपुर नैकिन वैधता अवधि 31 मार्च 2016 है। मे. राजेश बीज भण्डार (प्रो.राजेश कुमार तिवारी) ग्राम करियाझर पो.पटना वैधता अवधि 31 मार्च 2016 है। मे. शुक्ला खाद भण्डार (प्रो. अरविन्द कुमार शुक्ला) रामपुर नैकिन वैधता अवधि 31 मार्च 2017 है। मे. पंकज ट्रेडर्स (प्रो. पंकज कुमार गुप्ता) ग्राम पोष्ट रैदुअरिया कला वैधता अवधि 31 मार्च 2017 है। मे. संजय एग्रीकल्चर खाद, बीज भण्डार (प्रो. संजय कुमार दुवे) ग्राम गोपालपुर पो.कंधवार वैधता अवधि 31 मार्च 2018 है। मे. अनीष ट्रेडर्स (प्रो.अनीष कुमार गुप्ता) ग्राम पो.मझौली वैधता अवधि 31 मार्च 2017 है। मे. बंशधारी रामविशाल गुप्ता (प्रो. शंकर प्रसाद गुप्ता) ग्राम पोस्ट मझौली वैधता अवधि 31 मार्च 2017 है। मे. जय अम्बे ट्रेडर्स (प्रो. अरूण कुमार गुप्ता) ग्राम पोस्ट मझौली वैधता अवधि 31 मार्च 2017 है। मे. अनिल कुमार गुप्ता/रामखेलावन गुप्ता ग्राम पो. भदौरा वैधता अवधि 31 मार्च 2016 है। मे. उपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ग्राम भगवार पो.कुसमी वैधता अवधि 31 मार्च 2016 है। मे. भोला प्रसाद गुप्ता ग्राम भगवार पो. कुसमी वैधता अवधि 31 मार्च 2017 है। मे. साहू बीज भण्डार (प्रो.रामधारी साहू) ग्राम पो.भुईमाड़ तहसील कुसमी वैधता अवधि 31 मार्च 2017 है। मे. मार्केटिंग फेडरेशन अमिलिया वैधता अवधि 31 मार्च 2016 है।
उन्होंने बताया कि मे. श्री गोपाल बीज उत्पादक स्वायत सहकारिता समिति बघौड़ी वैधता अवधि 31 मार्च 2017 है। मे. केशरवानी ट्रेडर्स (प्रो.राजीव कुमार गुप्ता) ग्राम सहजी पो.सोनवर्षा वैधता अवधि 31 मार्च 2017 है। मे. अमित ट्रेडर्स (प्रो.रमेंश कुमार गुप्ता) ग्राम बघौड़ी पो.सुड़वार वैधता अवधि 31 मार्च 2017 है। मे. संगम ट्रेडर्स (प्रो.संगम लाल गुप्ता) ग्राम सहजी पो. सोनवर्षा वैधता अवधि 31 मार्च 2017 है। मे. रामलखन गुप्ता ग्राम पोस्ट सिहावल वैधता अवधि 31 मार्च 2017 है। मे. मिश्रा खाद एवं बीज भण्डार (प्रो.विनय कुमार मिश्रा) ग्राम डमक पो.सुड़वार वैधता अवधि 31 मार्च 2017 है। मे. लक्ष्मी ट्रेडर्स (लक्ष्मी शंकर जायसवाल) ग्राम पोस्ट हिनौती वैधता अवधि 31 मार्च 2017 है। मे. सिहावल फार्मर पोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड कुचवाही (प्रो.मुनीन्द्र प्रसाद पाण्डेय) ग्राम अकौरी पो. बेलहा वैधता अवधि 31 मार्च 2018 है और मे. प्रवीण ट्रेडर्स (प्रो. प्रवीण कुमार गुप्ता) ग्राम हटवा देवार्थ पो. हटवाखास वैधता अवधि 31 मार्च 2018 है।

Share:

Leave a Comment