सीधी ( ईन्यूज़ एमपी ) - जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार ने सीधी जिले के तीन आदतन अपराधियों को छः माह की अवधि के लिए तथा दो आदतन अपराधियों को चार माह की अवधि के लिए आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने पर सम्पूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले के चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली,रीवा,सतना,षहडोल की राजस्व सीमाओं से बाहर जाने के आदेष दिए हैं। उपरोक्त कार्यवाही म0प्र0राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के प्रावधानों के तहत की गई है। ग्राम डेम्हा के सूर्यवली सिंह छः माह के लिए निष्कासित- जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार ने बताया कि ग्राम डेम्हा थाना सिटी कोतवाली के सूर्यवली सिंह पिता साधूलाल सिंह एक आदतन अपराधी है जो वर्ष 2005 से लगातार शहर सीधी तथा आसपास के क्षेत्र में अपराधिक घटनायें घटित कर रहा है। सूर्यवली सिंह के विरूद्ध थाना कोतवाली सीधी में वर्ष 2005 से अब तक 11 आपराधिक प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज किए गए हैं। अतः सम्पूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले के चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली,रीवा,सतना और शहडोल की राजस्व सीमाओं से छः माह तक की अवधि के लिए बाहर जाने के आदेष दिए हैं। ग्राम बंजारी के जीतेन्द्र कुमार सिंह छः माह के लिए निष्कासित- जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार ने बताया कि ग्राम बंजारी थाना सिटी कोतवाली के जीतेन्द्र कुमार सिंह उर्फ लाला पिता महेष प्रताप सिंह एक आदतन अपराधी है जो वर्ष 2007 से लगातार शहर सीधी तथा आसपास के क्षेत्र में अपराधिक घटनायें घटित कर रहा है। जीतेन्द्र कुमार सिंह के विरूद्ध थाना कोतवाली सीधी में वर्ष 2007 से अब तक 07 आपराधिक प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज किए गए हैं। अतः सम्पूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले के चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली,रीवा,सतना और शहडोल की राजस्व सीमाओं से छः माह तक की अवधि के लिए बाहर जाने के आदेष दिए हैं। ग्राम बढौरा के मिथिला कोल छः माह के लिए निष्कासित- जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार ने बताया कि ग्राम बढौरा थाना चुरहट के मिथिला उर्फ ललवा कोल पिता जवाहर कोल एक आदतन अपराधी है जो वर्ष 2003 से लगातार अपराधिक घटनायें घटित कर रहा है। जीतेन्द्र कुमार सिंह के विरूद्ध थाना चुरहट में वर्ष 2003 से अब तक 07 आपराधिक प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज किए गए हैं। अतः सम्पूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले के चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली,रीवा,सतना और शहडोल की राजस्व सीमाओं से छः माह तक की अवधि के लिए बाहर जाने के आदेष दिए हैं। ग्राम वेल्दह के मोहन तिवारी चार माह के लिए निष्कासित- जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार ने बताया कि ग्राम वेल्दह थाना चुरहट के मोहन तिवारी पिता गणेष प्रसाद तिवारी एक आदतन अपराधी है जो वर्ष 1994 से लगातार अपराधिक घटनायें घटित कर रहा है। मोहन तिवारी के विरूद्ध थाना चुरहट में वर्ष 1994 से अब तक 08 आपराधिक प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज किए गए हैं। अतः सम्पूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले के चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली,रीवा,सतना और शहडोल की राजस्व सीमाओं से चार माह तक की अवधि के लिए बाहर जाने के आदेष दिए हैं। ग्राम पडखुडी पवाई के हरिषंकर मिश्रा चार माह के लिए निष्कासित- जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार ने बताया कि ग्राम पडखुडी पवाई थाना रामपुर नैकिन के हरिषंकर मिश्रा पिता राजमणि मिश्रा एक आदतन अपराधी है जो वर्ष 1999 से लगातार अपराधिक घटनायें घटित कर रहा है। हरिषंकर मिश्रा के विरूद्ध थाना रामपुर नैकिन में वर्ष 1999 से अब तक 05 आपराधिक प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज किए गए हैं। अतः सम्पूर्ण सीधी जिला एवं सीधी जिले के चतुर्दिक सीमा से लगे जिला सिंगरौली,रीवा,सतना और शहडोल की राजस्व सीमाओं से चार माह तक की अवधि के लिए बाहर जाने के आदेष दिए हैं।