सीधी (ईन्यूज एमपी)-कृषि आदान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार ने निर्देश दिए कि उर्वरकए यूरियाए डीण्एण्पीण् का अग्रिम भण्डारण सभी समितियों में करना सुनिश्चित करें। श्री कुमार ने कहा कि विगत वर्ष के ल्क्ष्य के अनुसार बीज एवं उर्वरक की मांग तैयार कर खरीफ 2018 के लिए तैयारी करें। इसके साथ ही समितियों में विगत वर्ष की भण्डारित मात्रानुसार इस वर्ष् भी यूरिया एवं डीण्एण्पीण् भण्डारित करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री कुमार ने उपसंचालक कृषि को निर्देश दिए कि बजट की जो राशि व्यय नहीं हो रही है उसका तत्काल समर्पण करें तथा शेष राशि भौतिक पूर्ति अनुसार व्यय करें। श्री कुमार ने सहायक संचालक उद्दानिकी विभाग को निर्देश दिए कि विभाग में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी दो.दो ग्राम पंचायतों को लक्षित कर सब्जी एवं फल उत्पादन के लक्ष्यो को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगें। कलेक्टर श्री कुमार ने उपसंचालक पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि लक्ष्यानुसार स्वरोजगार योजना अंतर्गत ऋण वितरण 31 मार्च के पूर्व कराना सुनिश्चित करें। श्री कुमार ने सहायक संचालक मत्स्य विभाग को निर्देश दिए कि ऐसे क्षेत्र जहां 5 हेंण् से अधिक के तालाब उपलब्ध है नवीन मछुआ सहकारी समितियों के निर्माण का प्रयास करें तथा यदि उसके 8 किलोमीटर के क्षेत्र में कोई समिति पहले से है तो उसे पुनर्जीवित करने का प्रयास करें। अगले 6 माह में जिन तालाबों की लीज समाप्त हो रही है उनकी सूची कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करायें। कलेक्टर ने रेशम पालन विभाग को निर्देश दिए कि कुसमी क्ष्ोत्र में रेशम पालन का विस्तार करना सुनिश्चित करें तथा अधिक से अधिक लोगों को रेशम पालन में जोड़ने का प्रयास करें। बैठक में उपसंचालक कृषिए उपसंचालक पशुपालन विभागए सहायक संचालक मत्स्य विभागए सहायक संचालक उद्दानिकीए मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीण्सीण्बीण्ए जिला विपणन अधिकारीए जिला प्रबंधक एमण्पीण्एग्रो अनुविभागीय कृषि अधिकारीए सहायक संचालक रेशम पालन विभाग उपस्थित रहें।