सीधी (ईन्यूज एमपी)-लोकतंत्र में नागरिक सर्वोपरि होते हैं। सरकार से आधारभूत सुविधाएं प्राप्त करना उनका अधिकार है। मध्य प्रदेश में नागरिकों को यह अधिकार मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम द्वारा प्रदान की गई है। अब इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था द्वारा विभिन्न विभागों की 34 सेवाओं का आवेदन मिलने के दिन ही प्रदाय सुनिश्चित किया जाता है। ग्राम बोदरहा के हरिशचन्द्र विश्वकर्मा तथा अर्जुन नगर सीधी के देवांशू तिवारी ने निवास प्रमाण पत्र के लिए लोक सेवा केन्द्र में आवेदन किया। आवेदन प्राप्ति के पश्चात प्राधिकृत अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी द्वारा निराकरण कर निवास प्रमाण पत्र 05 मिनट के अंदर ही प्रदान कर दिया गया। हरिशचन्द्र विश्वकर्मा एवं देवांशू तिवारी ने शासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पहले लोगों को निवास प्रमाण पत्र के लिये महीनों तक अधिकारियों को खोजना पड़ता था लेकिन समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था से शासकीय सेवाओं का तत्काल लाभ मिलना सुनिश्चित हुआ है।