झाबुआ ( ईन्यूज़ एमपी ) - झाबुआ जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं जिला पंचायत के सहयोग से भर्ती केम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शिक्षित बेरोजगार अभ्यार्थीयों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्कील काउंसील आफ इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा 21 मार्च को जनपद पंचायत पेटलावद में, 22 मार्च को जनपद पंचायत थांदला में, 23 मार्च को जनपद पंचायत रामा में, 24 मार्च को जनपंद पंचायत झाबुआ में, 25 मार्च को जनपद पंचायत मेंघनगर में, 26 मार्च को जनपद पंचायत पेटलावद एव 27 मार्च जनपद पंचायत राणापुर में रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक किया जायेगा। इस हेतु बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता 10 वी पास या फेल उम्र 20 से 35 वर्ष लम्बाई 168 से.मी. एवं सुपरवाईजर के लिए 12 वी पास आयु 21 से 35 वर्ष लम्बाई 170 से.मी. आवेदन कर सकते है जो बेरोजगार इसका लाभ लेना चाहते है अपनी 10 वी एवं 12 वी की अंकसुची की छायाप्रति दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं रजीस्ट्रेशन शुल्क 200 रूपये के साथ उपस्थित हो सकते है इसमें प्रशिक्षण पाकर राष्ट्रीयकृत बैंको ओद्योगीक प्रतिष्ठानों जैसे एस बी.आई बैंक, यश बैंक, ओरियटल बैंक, मधीपुरम गोल्ड, रिलायस, खजुराहों के किले, सॉची स्तुप, इन्दौर एवं दिल्ली गुडगांव हिरों होण्डा कंपनी में 9000 से 12000 रूपये तक के मासिक वेतन पर रखा जावेगा।