enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश राजकुमार चौबे बने कार्यक्रम संयोजक.....

राजकुमार चौबे बने कार्यक्रम संयोजक.....

भोपाल ( ईन्यूज़ एमपी ) - ब्राह्मण एकता अस्मिता सहयोग एवं संस्कार मंच द्वारा समाज का 'होली मिलन' कार्यक्रम 11 मार्च को महामाई का बाग में आयोजित होगा। जिसमें फूलों की होली खेली जाएगी एवं विभिन्न मंडलियों द्वारा 'बुंदेली फाग गीत' गाए जाएंगे। इसी दौरान आगामी 8 अप्रैल को मंच द्वारा आयोजित होने वाले समाज के महासंगम एवं 'युवक युवती परिचय सम्मेलन' की रूपरेखा एवं तैयारियों से संबंधित चर्चा भी होगी तथा युवक युवतियों द्वारा भरे जाने वाले प्रपत्र भी वितरित होंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील मंच के अध्यक्ष पंडित राकेश चतुर्वेदी, प्रेम गुरु, रमेश लिटोरिया, एल एन शर्मा, राजेश रिछारिया,संदीप तिवारी, गोपाल स्वरूप दुबे, श्रीकांत अवस्थी, विष्णु प्रसाद तिवारी, एके शर्मा, अशोक बबेले, सीबी तिवारी, पं. जगदीश शर्मा, विवेक पटेरिया, राजकुमार चौबे, मुकेश चौबे, अंबिका प्रसाद भारद्वाज,पीएन कटारे,हरीश मिश्रा, ओमप्रकाश चौबे,
सतीश पुरोहित, सचिन मिश्रा, अजय पाण्डेय, पी. शर्मा, रूपनारायण शास्त्री, महिला विंग - श्रद्दा पांडेय, कल्पना रावत, राजकुमारी अवस्थी, नीतू त्रिपाठी, विनीत मिश्रा, संगीता उपाध्याय, वरुणा रिछारिया, ऋतु तिवारी, अन्नपूर्णा रावत, संध्या मिश्रा, अर्चना पाण्डे,प्रियंका शर्मा, ममता शर्मा, ममता कटारे, प्रतिमा दीक्षित, चिंता शर्मा, किरण रावत, प्रतिभा तिवारी आदि ने की है।

Share:

Leave a Comment