enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश युवक की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा तोड़फोड़........

युवक की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा तोड़फोड़........

ग्वालियर ( ईन्यूज़ एमपी ) - एक युवक साहब सिंह कौरव उम्र 25 साल निवासी शिंदे की छावनी का मंगलवार को 1:00 बजे दिन में एक्सीडेंट भिंड रोड पर हो गया था जिसको बिरला हॉस्पिटल ग्वालियर में उसके परिवार द्वारा भर्ती कराया गया था,भर्ती करवाते समय उसकी हालत सीरियस नहीं थी लेकिन बिरला हॉस्पिटल के डॉक्टर लगातार आश्वासन देते रहे कि वह ठीक है 5:00 बजे तक लड़का अच्छा बोल रहा था लेकिन 5:00 बजे के बाद उन्होंने गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे 8:30 बजे उसकी मौत हो गई। साहब सिंह के परिवार द्वारा डॉक्टर साहब से बात की है कि बच्चा अच्छा था ऐसा क्या हो गया तो हॉस्पिटल स्टाफ ने अभद्रता शुरू कर दी,जिसके चलते हंगामा हो गया,बिरला हॉस्पिटल के स्टाफ ने पुलिस बुला ली,पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हॉस्पिटल में हंगमा कर रहे म्रतक के परिजनों को हटाया,मौके पर एसपी, सीएसपी, मुरार और गोल केे मंदिर थाने के टीआई पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझाया व उनकी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

Share:

Leave a Comment